Uttar Pradesh

PCS अधिकारी ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने कहा- पति अलोक मौर्या ने खुद को बताया था ग्राम विकास अधिकारी



हाइलाइट्सज्योति मौर्या और अलोक कुमार मौर्या की शादी का एक कार्ड सामने आया हैशादी के कार्ड में अलोक कुमार मौर्या के आगे ग्राम विकास अधिकारी लिखा हैवाराणसी. पति से बेवफाई और रिश्वत लेने के आरोपों में घिरीं यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. इस बीच ज्योति मौर्या और अलोक कुमार मौर्या की शादी का एक कार्ड सामने आया है. शादी के कार्ड में अलोक कुमार मौर्या के आगे ग्राम विकास अधिकारी लिखा है, जबकि वे पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी है. ज्योति मौर्या भी यह बात कह चुकीं हैं कि उनकी शादी झूठ बोलकर की गई थी. शादी कार्ड के वायरल होने पर ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर राखी गई थी उसका ये अंजाम तो होना ही था. उन्होंने कहा कि शादी के वक्त उनसे झूठ बोला गया कि अलोक मौर्या ग्राम विकास अधिकारी हैं. अलोक मौर्या के परिजनों के कहने पर है कार्ड में उनके नाम के आगे ग्राम विकास अधिकारी लिखा गया था. अब वे खुद चीख-चीख कर कह रहे हैं कि वे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. ज्योति मौर्या के पिता ने आगे कहा कि उनके बड़े भाई भी सफाईकर्मी हैं, लेकिन शादी के वक्त बताया गया कि वे टीचर हैं. अलोक ही नहीं उनका पूरा परिवार ही झूठा हैं और बहुत बड़े धोखेबाज हैं.

गौरतलब है कि ज्योति मौर्या के पति अलोक मौर्या ने उस समय सनसनी फैला दी थी जब उन्होंने मीडिया के सामने अपनी अफसर पत्नी पर आरोपों की बौछार लगा दी. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी का किस दूसरे अधिकारी अफेयर चल रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने एक डायरी भी दिखाई और दावा किया कि इसमें रिश्वत लेने का पूरा ब्यौरा है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है. उधर ज्योति मौर्या पति को ही जुहता बात रही हैं और उनसे तलाक लेने की बात कर रही हैं. इनसब के बीच सोशल मीडिया पर भी अलग ही बहस छिड़ी हुई है.
.Tags: UP latest news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 07:53 IST



Source link

You Missed

Delhi Dialogues | ‘Initial learning in mother tongue very important’
Top StoriesOct 28, 2025

दिल्ली डायलॉग्स | मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है

संतवना भट्टाचार्या : भारत में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में बच्चों को भेजने की मजबूत माता-पिता की आकांक्षा…

Scroll to Top