Uttar Pradesh

Pilibhit: इस पौराणिक मंदिर में दर्शन करने से पहले जान लें यह नियम, नहीं तो लौटना पड़ेगा बैरंग


सृजित अवस्थी/पीलीभीत: उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित इलबांस देवल काफी अधिक प्राचीन है. हाल फिलहाल मन्दिर के इतिहास पर पुरातत्व विभाग द्वारा भी रिसर्च की जा रही है. अगर आपको मन्दिर के दर्शन करने हैं तो आपको कुछ नियमों को मानना होगा. इन नियमो से जुड़े पोस्टर मंदिर महन्त ने मन्दिर गेट पर चस्पा किए हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व की दियोरिया रेंज में इलाबांस देवल मन्दिर स्थित है. हाल ही में पुरातत्व संरक्षण विभाग (ASI) ने भी अपनी रिपोर्ट में इस मंदिर के ऐतिहासिक महत्व की पुष्टि की है.

इस मंदिर में 10वीं शताब्दी की तमाम मूर्तियां आज भी मौजूद हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व की दियोरिया रेंज में घने जंगल के बीच इलबांस देवल मंदिर में वाराही देवी की मूर्ति स्थापित है. इस मंदिर के आसपास काफी अधिक पौराणिक महत्व की चीजें भी हैं. इन ही दिनों में मंदिर में हर साल पौराणिक मेला भी लगाया जाता है. लोग हजारों की संख्या में इस मेले में आते हैं. लोगों के बीच मंदिर में मौजूद शिलालेख को लेकर तमाम किवदंती भी प्रचलित हैं. हाल ही में मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर गेट पर एक पोस्टर चस्पा किया गया है. जिसमें साफ़ तौर पर लिखा है कि मंदिर आने वाले श्रद्धालु मर्यादित कपड़े पहन कर ही मंदिर में प्रवेश करें. मंदिर में हाफ़ पैंट, बरमूडा, कटी फटी जीन्स पहनने पर श्रद्धालुओं को बाहर से ही दर्शन कर लौटना होगा.

भक्त रखें मर्यादा का ध्यान

पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए मंदिर महंत कृष्णनंद गिरी ने बताया कि मंदिर आध्यात्म से जुड़ी जगह है. ऐसे में लोगों को मर्यादा का ख्याल रखते हुए ही मंदिर परिसर में प्रवेश करना चाहिए. जो लोग भी इस बात का पालन नहीं कर सकते वे मंदिर के बाहर से ही दर्शन कर अपना सहयोग दे सकते हैं.
.Tags: Hindi news, Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 21:29 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 15, 2025

इलेक्ट्रिकल विभाग की लापरवाही से गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, समय रहते टला बड़ा हादसा, हुई बड़ी चूक

Last Updated:November 15, 2025, 21:08 ISTनोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-98 में भूमिगत खुदाई के दौरान इंद्रप्रस्थ…

Scroll to Top