Uttar Pradesh

Varanasi News : तस्कर ने ऐसी जगह छिपाया 50 लाख का सोना, जानकार हैरान हो जाएंगे आप, जानिए पूरी खबर



रवि पांडेय/वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजहां से लौटे यात्री के पास से 50 लाख रुपये का सोना पकड़ा गया. पकड़े गए सोने का कुल वजन 860.210 ग्राम है. बड़ी बात यह है कि पकड़ा गया युवक मलाशय में पेस्ट के रूप में सोना छुपा कर ला रहा था, लेकिन कस्टम विभाग विभाग की सक्रियता पकड़े गए यात्री के चालाकी पर भारी पड़ी. कस्टम विभाग पकड़े गए युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है.

दरअसल लाल लालबहादुर एयरपोर्ट पर बुधवार की शाम शारजहां से आने वाली फ्लाइट संख्या IX 184 लैंड हुईं, जिसमें बिहार के भोजपुर के यात्री रोशन कुमार को कस्टम विभाग ने रोका. कस्टम विभाग को आरोपी रोशन के चाल पर शक हुआ, जिसके बाद उसे रोक कर तलाशी ली गई. गहनता से जांच करने के बाद कस्टम को आरोपी युवक के मलाशय के रास्ते में सोने की तीन कैपशूल मिली, जिसे पेस्ट के रूप में आरोपी लेकर आ रहा था.

आरोपी से पूछताछ जारीकस्टम विभाग ने वाराणसी के फूलपुर पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस और कस्टम विभाग विधिक कार्रवाई करने के साथ ही आरोपी से पूछताछ कर सोने के तस्करी के अन्य सौदागरों के बारे में पूछताछ कर रही है.
.Tags: Crime in uttar pradesh, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 23:00 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 8, 2025

खांसी, पेट दर्द या ब्लड शुगर…काली हल्दी हर समस्या में क्यों फायदेमंद है? जानें अद्भुत औषधीय फायदे – उत्तर प्रदेश समाचार

आज भी हमारे देश के लोग आयुर्वेदिक औषधियों पर भरोसा करते हैं, क्योंकि आयुर्वेद में हर मर्ज का…

Scroll to Top