Ricky Ponting Statement: ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के मुताबिक वर्ल्ड क्रिकेट में एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी जैसे दूसरे कप्तान की एंट्री हुई है. महेंद्र सिंह धोनी जैसा वो दूसरा कप्तान कौन है, ये नाम बताकर रिकी पोंटिंग ने फैंस को चौंका दिया है. ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने बेन स्टोक्स की मैच जिताने की काबिलियत की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करते हुए कहा है कि इंग्लैंड का कप्तान दबाव के हालात का सामना उसी तरह से करता है जैसे कभी धोनी किया करते थे और अपने समकालीन खिलाड़ियों से काफी आगे है.
वर्ल्ड क्रिकेट में फिर आया धोनी जैसा दूसरा कप्तानबेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में 214 गेंद में 155 रन बनाए. इससे पहले 2019 एशेज में भी उन्होंने लीड्स में नाबाद 135 रन बनाकर इंग्लैंड को एक विकेट से जीत दिलाई थी. रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से बातचीत में कहा ,‘मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जब भी मैदान पर उतरता है तो दबाव रहता है, लेकिन बेन स्टोक्स चाहे मध्यक्रम में उतरे या निचले क्रम में, वह मैच जिताने वाले हालात बना लेता है.’
रिकी पोंटिंग ने नाम बताकर मचा दिया तहलका
रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘मेरे जेहन में पहला नाम भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आता है जो अधिकांश टी20 मैचों में नीचे उतरकर फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. बेन स्टोक्स भी टेस्ट मैचों में ऐसा कर रहे हैं. खेल के इतिहास में बहुत कम खिलाड़ी ऐसा कर पाते हैं, खासकर कप्तान. लॉर्ड्स पर बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी के दौरान मुझे हेडिंग्ले टेस्ट की पारी याद आ गई. शायद हर किसी ने सोचा कि वह फिर ऐसा करेंगे, क्योंकि हमने उसे पहले ऐसा करते देखा था, लेकिन इस बार रन अधिक थे.’
13 dead, several injured as buses catch fire after fog-induced pile-up on Yamuna expressway in UP
At least 13 people were killed and several others were injured in a major multi-vehicle collision on the…

