Health

Snake Bite: Stay safe from snakes in rainy season do these things first when you get bitten | Snake Bite: बरसात के मौसम में सांपों से बचकर रहना रे बाबा, अगर डस ले तो सबसे पहले करें ये काम



Snake bite treatment: बारिश जहां भीषण गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाता है, वहीं, सांपों का कहर भी इसी मौसम में बढ़ जाता है. बारिश के साथ ही शहर व ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश (सांप काटने) की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. बारिश का पानी सांप के बिलों में भर जाता है तो वे बाहर आकर सुरक्षित स्थान खोजते हैं. ऐसे में कई बार सांप लोगों के घरों में घुसकर पनाह पाते हैं, जिससे सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं.
2020 के एक अध्ययन के अनुसार, भारत में हर साल औसतन लगभग 58 हजार लोगों की मौत सांप के काटने से होती हैं. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि वास्तविक संख्या काफी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि बहुत सारे मामले रिपोर्ट ही नहीं किए जाते हैं. बारिश के मौसम में बिलों से बाहर निकलने के बाद वो ज्यादातर खेतों में काम करने वाले लोग को अपना शिकार बनाते हैं. 
बारिश में सांपों से किस तरह बचे?
जंगली और ऊंची घास वाले क्षेत्रों में जाने से बचने का प्रयास करें, क्योंकि सांप ऐसे स्थानों पर आसानी से छुप सकते हैं.
बारिश के दिनों में घर के अंदर रहें और बाहर जाने से बचें, क्योंकि सांप इस समय अधिक गतिशील होते हैं.
लंबे बूट पहनें ताकि सांप आपके पैरों पर न काट सकें.
जब भी बाहर निकलें, तो पैरों को हमेशा देखें और जहां चल रहे हों उसे चेक करें.
गहरे गड्ढे और झरनों के पास से दूर रहें, क्योंकि सांप वहां आसानी से छुप सकते हैं.
बाहरी कमरे और गाड़ी के अंदर के होल को सील करें ताकि सांप आपके आसपास न आ सकें.
यदि आपको सांप काट लेता है, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें और जल्दी से नजदीकी अस्पताल जाएं.
सांप काटने के बाद क्या करें?
सांप के काटने के बाद शांत रहें और घबराएं नहीं. आराम से लेट जाएं, कपड़े ढीले कर दें और चूड़ी, कड़े, घड़ी, अंगूठी जैसे आभूषण निकाल दें.
काटे हुए स्थान को उचित एंटीसेप्टिक साबुन और गर्म पानी से धोएं. 
जब आपको सांप काट जाता है, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें और नजदीकी अस्पताल जाएं. चिकित्सा व्यवस्था की सलाह लें और आपको आवश्यक टिटनेस शॉट या अन्य चिकित्सा उपचार के लिए डॉक्टर के संपर्क में रहें.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top