Uttar Pradesh

CCSU की परीक्षा नीति से परेशान बीएड के छात्र, अब तक परिक्षा कार्यक्रम में 7 बार किए गए बदलाव



विशाल भटनागर/मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भले ही लाख दावे किए जा रहे हो, शैक्षणिक सत्र को समय पर सुचारू करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं. लेकिन जमीनी स्तर पर हालात कुछ और ही दिखाई दे रहे हैं. जिसका ताजा उदाहरण बीएड की परीक्षा में देखने को मिला. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सात बार परीक्षा कार्यक्रम को स्थगित करते हुए छात्रों से नई तिथि के लिए इंतजार करने के लिए कहा है. जिस कारण स्टूडेंट विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं.लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शुभम मलिक ने कहा कि- विश्वविद्यालय प्रशासन को परीक्षा कार्यक्रम को लेकर एक्सपर्ट की टीम के साथ ठोस रणनीति तैयार करनी चाहिए. क्योंकि जिस प्रकार से बार परीक्षा कार्यक्रम को लेकर तिथियों में बदलाव होता है, उसे छात्र-छात्राओं के भविष्य पर काफी असर पड़ता है. वहीं छात्र नेता विनीत चपराना और अंकित अधाना ने भी विवि की रणनीति को लेकर नाराजगी जताई थी. उनका कहना है कि- परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. कौन सी तिथि पर महत्वपूर्ण परीक्षा विश्वविद्यालय की परीक्षाओं से टकरा सकती हैं. उसके बाद ही परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाना चाहिए.जल्द जारी होगा परीक्षा कार्यक्रमवहीं लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए सहायक कुलसचिव सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि- कावड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए यह परीक्षा कार्यक्रम निरस्त किया गया है. जिससे छात्रों को परेशानी ना हो. हालांकि अब जो परीक्षा कार्यक्रम जारी होगा उसमें कोई बदलाव नहीं होगा..FIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 22:01 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Jubilee Hills All Set For Bypoll Tomorrow Amid High-Stakes Triangular Contest
Top StoriesNov 10, 2025

जुबीली हिल्स उपचुनाव के लिए तैयार, कल हाई-स्टेक्स ट्राइंगल कांटेस्ट के बीच

हैदराबाद में जुबीली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उच्च-जोखिम वाले उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को…

Budgam bypoll seen as litmus test for Omar Abdullah government; NC deploys full force to retain seat
Top StoriesNov 10, 2025

बुदगाम उपचुनाव ओमार अब्दुल्ला सरकार के लिए एक प्रयोगशाला के रूप में देखा जा रहा है; एनसी ने सीट को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंकी है।

श्रीनगर: राज्य की नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने बुधगाम उपचुनाव के लिए अपनी पूरी राजनीतिक मशीनरी का इस्तेमाल किया…

Scroll to Top