Sports

Paul Stirling replace Andrew Balbirnie as Ireland white ball captain | Captain: वनडे और टी20 के लिए नए कप्तान का किया गया ऐलान, क्रिकेट जगत में मचा तहलका



New Captain Ammounced: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) की रेस से बाहर होने के बाद आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (Andy Balbirnie) ने अचानक कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. एंड्रयू बालबर्नी की कप्तानी में वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैचों में आयरलैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा. बालबर्नी ने वाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी है. वहीं, आयरलैंड क्रिकेट बॉर्ड ने अगले कुछ समय के लिए नए कप्तान का ऐलान भी कर दिया है.
आयरलैंड के कप्तान ने दिया इस्तीफाक्रिकेट आयरलैंड की प्रेस रिलीज में एंड्रयू बालबर्नी (Andy Balbirnie) ने कहा- ‘बहुत सोच-विचार के बाद मैंने वनडे और टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. पिछले कुछ सालों में इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए बड़े सम्मानों में से एक रहा है. मैं कई खिलाड़ियों, कोचों, क्रिकेट आयरलैंड और आयरलैंड टीम के फैंस से मैदान पर और बाहर मिले समर्थन के लिए आभारी हूं.’
एंड्रयू बालबर्नी ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही समय है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण टीम के लिए है. मैं इस टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगा और इसमें योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा.’
 
— Cricket Ireland (@cricketireland) July 4, 2023
सेलेक्टर्स ने अचानक इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
आयरलैंड क्रिकेट बॉर्ड ने एंड्रयू बालबर्नी (Andy Balbirnie) की जगह पॉल स्टर्लिंग को वाइट बॉल क्रिकेट के लिए अंतरिम कमान सौंपी है. क्रिकेट आयरलैंड के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर रिचर्ड होल्ड्सवर्थ ने कहा, ‘मैं सितंबर के अंत तक कप्तान की भूमिका में कदम रखने के लिए सहमत होने के लिए पॉल को भी धन्यवाद देना चाहूंगा. हमारे अगले इंटरनेशनल मैचों से पहले 2023 के अंत में एक स्थायी कप्तान की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.’
89 मैचों में की आयरलैंड टीम की कप्तानी
32 साल के बालबर्नी (Andy Balbirnie) ने कप्तान के रूप में चार टेस्ट, 33 वनडे, 52 टी20 खेले. आयरलैंड के हेड कोच हेनरिक मालन ने कहा, ‘हम एंड्रयू के पद छोड़ने के फैसले का पूरा सम्मान करते हैं. मेरे लिए यह एक मार्मिक दिन है. एंड्रयू अपने कार्यकाल के दौरान असाधारण रूप से समर्पित कप्तान रहे हैं. मैंने कप्तान के रूप में उनके साथ मिलकर काम करने का भरपूर आनंद लिया है.’



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top