Sports

कुवैत को हराकर भारत ने जीती सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप, नौवीं बार अपने नाम किया खिताब



SAFF Championship 2023 Final Result: भारत ने मंगलवार को खेले गए सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कुवैत को हराकर विजेता ट्रॉफी जीत ली. यह उसका नौवां विजेता खिताब था. पेनल्टी शूट आउट तक खिंचे मैच में भारत ने आखिरी पलों में 5-4 से कुवैत की टीम को मात दी. इससे पहले सेमीफाइनल में भी भारत ने लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में ही हराकर बाहर किया था. 
पेनल्टी शूटआउट में निकला नतीजाबेंगलुरु में खेले गए सांस रोक देने वाले मुकाबले (Final Result of SAFF Championship 2023) में दोनों टीमें 90 मिनट तक 1-1 के स्कोर से बराबर थीं. इसके बाद दोनों टीमों को एक्सट्रा टाइम दिया गया. लेकिन उसमें भी स्कोर 1-1 ही रहा. बाद में मैच का नतीजा निकालने के लिए पेनल्टी शूटआउट दिया गया. इस राउंड में भारत अपने प्रतिद्वंदी कुवैत पर भारी पड़ गया. उसने 5-4 के अंतर से कांटे की टक्कर वाला खिताबी मुकाबला जीत लिया. इसके साथ ही उसने 9वीं बार सैफ चैंपियनशिप अपने नाम की. 
गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू का बड़ा रोल
टूर्नामेंट में भारत और कुवैत की यह दूसरी भिडंत थी. इससे पहले पहले ग्रुप ए में दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, जिसमें मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा था. भारत की जीत (Final Result of SAFF Championship 2023) में बड़ा योगदान गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू का रहा, जिसने डाइव लगाकर निर्णायक पेनल्टी बचा ली. इसके साथ ही वह 9वीं बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब रहा. 
राजनेताओं ने दी फुटबॉल टीम को बधाई
भारत और कुवैत की टीमों (Final Result of SAFF Championship 2023) का अब तक 4 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें कुवैत ने 2 और भारत ने 1 मैच जीता है. जबकि एक मैच ड्रा रहा है. वर्तमान में भारत की फीफा रैंकिंग 100 और कुवैत की 141 है. भारत की इस खिताबी जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत कई दिग्गजों ने बधाई दी है. राजनेताओं ने अपने ट्वीट में कहा कि भारतीय फुटबॉल टीम ने 9वीं बार खिताबी जीत हासिल कर देश को गौरवान्वित किया है. 



Source link

You Missed

US lawmakers urge Trump to roll back USD 100,000 H-1B visa fee, cite impact on India ties
Maharashtra Launches ‘District Business Reform Action Plan 2025’
Top StoriesOct 31, 2025

महाराष्ट्र ने ‘डिस्ट्रिक्ट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2025’ लॉन्च किया है

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को जिला व्यवसायिक सुधार कार्रवाई योजना (डीबीआरएपी) 2025 को लागू करने की घोषणा…

Scroll to Top