शाश्वत सिंह/ झांसी: काशी की तर्ज पर झांसी भी अपने शिवालयों के लिए मशहूर है. यहां अनेकों शिव मंदिर हैं. गोसाइयों से लेकर मराठा शासकों तक ने यहां शिव मंदिरों का निर्माण करवाया था. इन्हीं मंदिरों में से एक मन्दिर है हजारिया महादेव मंदिर. झांसी में पानी वाली धर्मशाला के पास स्थित यह शिवालय लगभग 400 वर्ष पुराना है. मंदिर में स्थापित मुख्य शिवलिंग पर 1008 छोटे शिवलिंग बने हुए हैं.हजारिया महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग कुल 3 फीट का है. शिवलिंग पर 10 चक्र बने हुए हैं. हर चक्र में 108 छोटे शिवलिंग बने हुए हैं. इस प्रकार शिवलिंग पर कुल 1008 शिवलिंग है. यहां एक शिवलिंग पर जल चढ़ाने से 1008 शिवलिंग पर जल चढ़ाने का लाभ मिलता है. मान्यता है कि इस शिवालय में शिव रुद्र कोटि संहिता का पाठ करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और वह निरोगी रहता है. इस मंदिर में शिव परिवार के स्थान पर शिव पंचायत विराजमान है. यहां भगवान शिव के अलावा भगवान सूर्य, मां दुर्गा, भगवान विष्णु और भगवान गणेश विराजमान हैं.गोसाइयों शासकों ने कराया था मंदिर का निर्माणमंदिर में वर्षों से आ रहे श्रद्धालु अशोक पुरोहित ने बताया कि हजारिया महादेव मंदिर का निर्माण गोसाइयों द्वारा करवाया गया था. इस मंदिर में सावन के महीने में रोज रुद्राभिषेक किया जाता है. श्रद्धालु यहां से कांवड़ उठाते हैं और बुंदेलखंड की गंगा कहे जाने वाली ओरछा से जल भर कर यहां लाते हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर में सुबह की आरती 6.30 बजे और शाम की आरती 8 बजे होती है. सावन में यहां श्रद्धालु विशेष पूजा भी करवा सकते हैं. इसके लिए कोई अलग से शुल्क नहीं लिया जाता है..FIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 23:36 IST
Source link
Aaj Ka Vrishabh Rashifal : वृषभ राशि के लिए आज बैंक बैलेंस बढ़ाने का दिन, इस मंत्र का करें 108 बार जाप, मैरिड लाइफ में आएगी मधुरता – Uttar Pradesh News
Last Updated:November 17, 2025, 04:30 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal 17 November 2025 : कल क्या होगा, अगर इसका…

