रहमान/बस्ती. उत्तर प्रदेश में बस्ती में डीजे की धुन पर डांस ने एक युवक की जान ले ली. घटना जिले के गौर थाना क्षेत्र के सरदहा गांव की है. डीजे पर डांस के दौरान विवाद होने पर मनचलों ने युवक के सीने में चाकू घोंप कर उसे मार डाला. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को युवक चंद्रभान के चाचा का घर भोज (गृह प्रवेश) था. कार्यक्रम में खाने-पीने और डीजे का प्रोग्राम रखा गया था. इसमें डीजे की धुन पर महिलाएं डांस कर रही थीं. इस दौरान, गांव के ही रहने वाले संजय और मंगल महिलाओं के बीच जा कर डांस करने लगे. इसको लेकर चंद्रभान का संजय और मंगल से विवाद हो गया. उनमें झगड़ा इतना बढ़ गया कि संजय और मंगल ने चंद्रभान को मारना-पीटना शुरू कर दिया. मारपीट के दौरान संजय ने चंद्रभान के सीने में चाकू घोंप दिया. गंभीर हालत में चंद्रभान को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.घटना के संबंध में एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि डांस करने के विवाद में चंद्रभान को दो युवकों ने चाकू मार दिया था जिससे उसकी मौत हो गई है. युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है..FIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 16:35 IST
Source link
Akhilesh Yadav alleges Bihar mandate shaped by SIR, says it won’t work elsewhere
Meanwhile, NDA leaders equated the Opposition’s criticism of the SIR exercise to tantrums allegedly thrown by those who…

