Uttar Pradesh

Sawan 2023: सावन में नहीं आ पा रहे हैं काशी विश्वनाथ मंदिर.. तो घर बैठे ऐसे मिलेगा प्रसाद



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. सावन (Sawan 2023) का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय है. इस पवित्र माह में लाखों श्रद्धालु द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख बनारस के श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन कुछ भक्तों की यह इच्छा अधूरी रह जाती है. बाबा के दरबार में नहीं आ पाने वाले भक्त भी अब घर बैठे आशीर्वाद स्वरूप उनका प्रसाद पा सकते हैं. अब डाक विभाग के डाकिये सेवादार बन कर बाबा का प्रसाद भक्तों के घर पहुचाएंगे.

इसके लिए आपको महज 251 रुपये खर्च करने होंगे. 251 रुपये में देश के किसी भी कोने में आप काशी विश्वनाथ का प्रसाद पा सकते हैं. वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर और डाक विभाग के बीच हुए एमओयू (MOU) के तहत कोई भी भक्त डाक विभाग के जरिये बाबा विश्वनाथ का प्रसाद ले सकते हैं. यह प्रसाद टैंपर प्रूफ लिफाफा के अंदर डब्बे में होगा, लिहाजा बारिश के मौसम में भी इसको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा.

प्रसाद में रहेंगे यह सामान

काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रसाद में काशी विश्वनाथ की तस्वीर के साथ 108 रुद्राक्ष की माला, शिव चालीसा, महामृत्युंजय यंत्र, बेलपत्र, बाबा विश्वनाथ का सिक्का, रक्षा सूत्र, भभूति, भस्म, सूखे मेवे का प्रसाद और माता अन्नपूर्णा की तस्वीर होगी.

ऐसे मिल सकेगा प्रसाद

घर बैठे बाबा विश्वनाथ का प्रसाद पाने के लिए आपको देश के किसी भी राज्य के किसी भी जिले के नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा. वहां जा कर आपको प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल 221001 के नाम से 251 रुपये का इलेक्ट्रॉनिक मनीऑर्डर भेजना होगा. इस मनीऑर्डर के बाद डाक विभाग के द्वारा तत्काल स्पीड पोस्ट के जरिए भक्तों के घर प्रसाद भेजा जाएगा.
.Tags: Banaras news, Kashi Vishwanath, Local18, Religion 18, Sawan, Up news in hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 08:17 IST



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top