Uttar Pradesh

बाराबंकी में सरयू नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, नदी में समाने लगी जमीन, मंडराया खतरा


संजय यादव/बाराबंकी:लगातार हो रही बारिश के बाद बाराबंकी में सरयू नदी से बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है. बाराबंकी जिले में दो सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. लगातार नदी में पानी बढ़ने से कई गांवों के पास कटान तेज हो गई है. कटान के चलते कई जगहों पर जमीन नदी में समाने लगी है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए नदी किनारे बसे गांवों के लोग सतर्कता बरत रहे हैं.

गांव में कटान को देखते हुए रामनगर से पूर्व भाजपा विधायक शरद अवस्थी ग्रामीणों के पास पहुंचे. विधायक ने यहां अधिकारियों द्वारा बाढ़ से बचाव के करवाए गए इंतजाम का हाल जाना. इस दौरान पूर्व भाजपा विधायक शरद अवस्थी ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हर साल बाढ़ से बचाव के इंतजाम किए जाते हैं लेकिन अधिकारी बंदर-बांट करते हैं जिससे हालात जैसे के तैसे बने हुए हैं और लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

सरयू नदी की बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा

बाराबंकी जिले में हर साल बारिश के मौसम में सरयू नदी के किनारे तराई क्षेत्र में बसे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस दौरान जिले की तीन तहसील रामनगर, सिरौलीगौसपुर और रामसनेहीघाट क्षेत्र के करीब 150 गांव प्रभावित हो जाते हैं. सड़कें व फसलेें ही नहीं आशियाने तक जलमग्न हो जाते हैं. खतरे के निशान से नदी का जलस्तर ऊपर पहुंचने पर इन ग्रामीणों को अपने घरों को छोड़कर राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ती है. इस समय पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते अभी से सरयू नदी ने कटान शुरू कर दी है. नदी में दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है, जिससे कई गांव कटान के मुहाने पर आ गए हैं.

तराई के लोगों में बाढ़ का डर

वही बीते शनिवार को नदी का जलस्तर 103.886 था जो रविवार को 104.746 पर पहुंच गया. रविवार को नदी दो सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़नी शुरू हुई तो प्रशासन भी अलर्ट हो गया. नदी ने कटान शुरू कर दी है. तेलवारी व गोबरहा गांव के बीच बाढ़ खंड द्वारा सीमेंट की स्टैंड के साथ मिट्टी की बोरी लगाई गई थी वह नदी में समा गई है. तेलवारी, सनावा, कहारनपुरवा, टेपरा, गोबरहा, विहड़, भैरवकोल, सरायसुर्जन, कोठीडीहा, सिरौलीगुंग, परसा, ढेकवा, इटहुआपूर्व, बघौलीपुरवा आदि गांवों के लोग बाढ़ को लेकर दहशत में हैं.

निगरानी की जा रही

एसडीएम सिरौलीगौसपुर विश्वमित्र सिंह ने बताया कि नदी खतरे के निशान से नीचे है. जलस्तर की निगरानी की जा रही है. बता दें कि एल्गिन ब्रिज पर नदी का जलस्तर जब 105.070 मीटर से आगे बढ़ता है तो चेतावनी जारी कर दी जाती है. जबकि खतरे का निशान 106.070 मीटर है. ऐसे में रविवार को एल्गिन ब्रिज पर नदी का जलस्तर 104.746 पर पहुंच गया था. नदी अभी खतरे के निशान से नीचे हैं.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 03, 2023, 19:40 IST



Source link

You Missed

ED busts sex trafficking racket in West Bengal, seizes Rs 1 crore cash and luxury vehicles
Top StoriesNov 9, 2025

पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय ने पश्चिम बंगाल में यौन तस्करी की गिरोह को तोड़ा, 1 करोड़ रुपये की नकदी और लक्जरी वाहन जब्त किए

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल में बार-कम-रेस्तरां और डांस बार के माध्यम से संचालित एक…

Allahabad HC directs UP govt to amend educational documents of transgender petitioner
Top StoriesNov 9, 2025

अल्लाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रांसजेंडर पेटिशनर के शैक्षिक दस्तावेजों में संशोधन के लिए यूपी सरकार को निर्देश दिया

पेटिशनकर्ता ने शिक्षा दस्तावेजों में नाम बदलने के लिए रूल 5 (3) के तहत आवेदन दायर किया। हालांकि,…

Scroll to Top