Uttar Pradesh

UCC पर नेत्री रूबी आसिफ खान ने दिया बयान, बोलीं- भाजपा हमेशा लोगों की भलाई के लिए बनाता है नियम  



वसीम अहमद/अलीगढ़. यूनिफॉर्म सिविल कोड(UCC) का मुद्दा पूरे देश में गरमाया हुआ है. ऐसे में अलीगढ़ की चर्चाओं में रहने वाली भाजपा नेत्री मुस्लिम महिला रूबी आसिफ खान ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, आजादी के बाद पहले जनसंघ और बीजेपी के मुख्‍य तीन एजेंडा रहे हैं. इनमें पहला जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद-370 को हटाना था.

दूसरा, अयोध्‍या में राममंदिर का निर्माण कराना और तीसरा पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू कराना है. पहले दो एजेंडा पर काम खत्‍म करने के बाद अब बीजेपी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने पर जोर दे रही है. लिहाजा, केंद्र सरकार ने समान नागरिक संहिता पर विधि आयोग से सुझाव मांगे थे.

इसके बाद देश के 22वें विधि आयोग ने 14 जून को यूसीसी पर सार्वजनिक और धार्मिक संगठनों के साथ विभिन्‍न पक्षों से 30 दिन के भीतर अपनी राय देने को कहा है. ऐसे में ये मुद्दा देशभर में एकबार फिर चर्चा में आ गया है. कुछ लोग इस क़ानून का समर्थन कर रहे हैं. तो कुछ लोग इस क़ानून के खिलाफ भी हैं. इसी क़ानून पर अलीगढ़ की भाजपा नेत्री व मुस्लिम महिला ने अपना बयान दिया है.

बहन-बेटियों को इससे राहत मिलेगी

अलीगढ़ की भाजपा नेत्री ने कहा कि सरकार हमेशा अच्छा क़ानून लेकर आई है और हमेशा नागरिकों की भलाई के लिए कानून लाती है और यह कानून तो अच्छा है. खासकर बहन बेटियों की भलाई के लिए है जो बहन बेटियों को तलाक दे दिया जाता है और उनके सारे हक मार दिए जाते हैं परेशान होती है दरबदर भटकती हैं इस कानून को आने के बाद अब बहन बेटियों को इससे राहत मिलेगी और उनका कोई हक़ नहीं मारा जाएगा. उनको अपना अधिकार मिलेगा और कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यूनिफॉर्म सिविल कोड को समर्थन दें

रूबी आसिफ खान ने कहा कि यह कानून वाकई में बहुत अच्छा है. समझदार लोग अगर सही से समझें तो अच्छा है और नासमझ लोगों के लिए कुछ नहीं है. मैं इस कानून से वाकई में बहुत खुश हूं. मैं अपने सभी मुसलमान भाई बहनों से यह अपील करती हूं कि इस कानून को समझें और समर्थन दें ताकि इस कानून के जरिए अपनी बहन बेटियों को अत्याचारों से बचा सके और उनको उनका हक दिला सकें.
.Tags: Aligarh news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 03, 2023, 21:38 IST



Source link

You Missed

PM to launch year-long celebrations of 150 years of ‘Vande Mataram’
Top StoriesNov 7, 2025

प्रधानमंत्री 150 वर्षों के ‘वंदे मातरम’ के वर्ष-भर समारोहों की शुरुआत करने के लिए आगे आएंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे…

Prez will leave for Botswana to advance Cheetah transfer project
Top StoriesNov 7, 2025

राष्ट्रपति बोत्स्वाना की यात्रा पर जाएंगे और चीता हस्तांतरण परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए

नई दिल्ली: राष्ट्रपति ड्रोपदी मुर्मू 8 से 13 नवंबर तक अंगोला और बोत्सवाना की राज्य यात्रा पर जाएंगी,…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

कानपुर समाचार: कानपुर की हवा फिर से बिगड़ी, यहां खतरनाक स्तर पर पहुंचा एएक्यूआई, आखिर क्या है वजह? डॉक्टर ने दी ये सलाह

कानपुर की हवा फिर से खराब होने लगी है। शहर के अलग-अलग इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)…

Scroll to Top