Sports

IND vs WI mukesh kumar can debut for team india against west indies in test series | IND vs WI: 29 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी! बल्लेबाज खाते हैं खौफ



India vs West Indies Test Series: टीम इंडिया के 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरूआत वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी. 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होने वाले भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया बारबाडोस पहुंच गई है. इस टेस्ट सीरीज में 29 साल के एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है.
टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी!टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को डेब्यू मैच खेलने का मौका मिल सकता है. मुकेश कुमार ने क्रिकेटर बनने तक के सफर में काफी चुनौतियों का सामना किया है और अब उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में चुना गया है. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा. लेकिन उन्होंने अपने संघर्ष के चलते टीम इंडिया तक का सफर तय किया है.
घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार आंकड़े
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने अभी तक 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 149 विकेट लिए हैं. लिस्ट-ए में उनके नाम 24 मैचों में 26 विकेट हैं. मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पिछले साल बांग्लादेश-ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में इंडिया ए के लिए खेले थे, उस सीरीज में उन्होंने 2 मैचों में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे. वहीं, इस साल उन्हें आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला था.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन,  रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
 



Source link

You Missed

UN Watch says Hamas ‘hijacked’ UNRWA schools, turning them into extremist hubs
WorldnewsSep 20, 2025

संयुक्त राष्ट्र देखभाल ने कहा है कि हामास ने यूनरवा स्कूलों को ‘चोरी’ कर लिया, उन्हें कट्टरपंथी केंद्रों में बदल दिया

नई दिल्ली: एक प्रमुख独立 निगरानी संगठन ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि हामास…

Healthcare workers fired over Charlie Kirk comments, plus 7 steps to 'super-aging'
HealthSep 20, 2025

स्वास्थ्य कर्मियों को चार्ली किर्क के बयानों के कारण नौकरी से निकाला गया, साथ ही साथ ‘सुपर-एजिंग’ के 7 चरण

नई खबरें अब सुनने के लिए उपलब्ध हैं! Awam Ka Sach की स्वास्थ्य समाचार पत्रिका आपको स्वास्थ्य, कल्याण,…

Scroll to Top