विशाल भटनागर/मेरठ: कावड़ यात्रा-2023 को सकुशल संपन्न कराने के लिए परिवहन विभाग द्वारा भी विशेष रूप से तैयारियां की जा रही है. जिसके लिए एक तरफ जहां मेरठ से गंगोत्री हरिद्वार के लिए 232 बस को लगाया जाएगा. वहीं चालक परिचालक शराब या अन्य किसी प्रकार के नशे में गाड़ी तो न चलाएं, इसे लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए आरएम केके शर्मा ने बताया कि- कावड़ियों के यात्रियों की सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. अब चालक -परिचालकों के लिए बस संचालन से पहले और बस के संचालन के बाद भी एल्कोहल की जांच को अनिवार्य कर दिया गया है. जिसके लिए संबंधित सभी बस स्टॉप के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए. इतना ही नहीं आरएम की माने तो बीच रास्ते में बस को संबंधित अधिकारियों द्वारा रोककर जांच की जाएगी. अगर कोई भी चालक परिचालक शराब के नशे में पाया जाता है तो जहां उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई के लिए आगे पत्र भेजा जाएगा, वहीं यात्रियों को उसी स्थान पर दूसरी बस से सुरक्षित भेजा जाएगा.अधिक शराब के सेवन पर होगी बर्खास्तगीटेस्टिंग के दौरान जो चालक परिचालक अधिक शराब के नशे में पाए जाएंगे. उनकी बर्खास्तगी संबंधित विभाग द्वारा की जाएगी. इसको लेकर भी चालक परिचालक को पहले ही बता दिया गया है. यही नहीं अबकी बार सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बस स्टैंड पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिसकी संबंधित अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है.हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से दें जानकारीगौरतलब है कि कई बार ऐसी शिकायतें देखने को मिलती है कि चालक परिचालकों द्वारा शराब के नशे में बस चलाई जाती है. जिसका यात्री विरोध करते हैं. लेकिन वह नहीं मानते. ऐसे में यात्रियों को भी अगर इस तरह संदेह हो तो वह भी संबंधित बसों में लिखे हुए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अधिकारियों को अवगत करा सकते हैं..FIRST PUBLISHED : July 03, 2023, 17:01 IST
Source link

565 NCC Cadets To Participate In Trekking Camp
Visakhapatnam:ASR district collector A.S. Dinesh Kumar announced that the National Adventure Trekking camp will be held in Araku…