Sports

MCC Suspends 3 Members After Lord s Long Room Incident Ashes 2023 eng vs aus | ENG vs AUS: एशेज सीरीज के बीच बड़ा बवाल, ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों को गालियां देना पड़ा भारी; 3 सस्पेंड



MCC Suspends 3 Members: मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट के आखिरी दिन जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की विवादास्पद स्टंपिंग के बाद लॉर्ड्स के ‘लॉन्ग रूम’ में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बहस के बाद तीन सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है. एमसीसी ने इससे पहले अपने कुछ सदस्यों के बर्ताव के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बिना शर्त माफी मांगी थी जिन्होंने लंच के लिए ड्रेसिंग रूम में जाने के दौरान मेहमान टीम के कई खिलाड़ियों को कथित तौर पर अपशब्द कहे थे.
उस्मान ख्वाजा से भिड़े फैंसटेलीविजन फुटेज में दिखा कि सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की लॉन्ग रूम में दर्शकों के साथ तीखी बहस हुई. स्टेडियम का यह हिस्सा एमसीसी सदस्यों और उनके मेहमानों के लिए आरक्षित होता है. ख्वाजा को सुरक्षाकर्मियों ने पीछे हटाया. वॉर्नर को भी कुछ सदस्यों पर टिप्पणी करते हुए देखा गया जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मामले के शांत कराया. एमसीसी ने जारी बयान में कहा, ‘एमसीसी पुष्टि कर सकता है कि उसने आज की घटना को देखते हुए तीन सदस्यों की पहचान करके उन्हें निलंबित किया है. जांच चलने तक उन्हें लॉर्ड्स में वापस आने की अनुमति नहीं दी जाएगी और एमसीसी के मुख्य कार्यकारी गाय लैवेंडर ने आज शाम इसकी जानकारी दी.’
 
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 2, 2023
जॉनी बेयरस्टो के विकेट पर मचा बवाल
लंच से आधे घंटे पहले बेयरस्टो के आउट होने के बाद यह घटना हुई. बेयरस्टो धीमी बाउंसर पर झुक गए और दूसरे छोर पर कप्तान बेन स्टोक्स से मिलने के लिए क्रीज से बाहर आ गए. उन्हें लगा कि गेंद डेड हो गई है. हालांकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद स्टंप्स पर मार दी और ऑस्ट्रेलिया जश्न मनाने लगा. रिव्यू के बाद बेयरस्टो को आउट दिया गया. उन्होंने 10 रन बनाए. इसमें कोई संदेह नहीं कि नियमों के तहत बेयरस्टो आउट थे लेकिन इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और स्टोक्स का मानना है कि उनका आउट होना खेल भावना के तहत नहीं था.
उस्मान ख्वाजा ने की घटना की निंदा
बेयरस्टो के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की दर्शकों ने हूटिंग की और लार्ड्स पर ‘वही पुराने ऑस्ट्रेलियाई, हमेशा धोखाधड़ी करने वाले’ के नारे लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 43 रन से जीतकर पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई. इस बीच ख्वाजा ने अपमानजनक बर्ताव की निंदा की है. ख्वाजा ने कहा, ‘लॉर्ड्स मेरे पसंदीदा स्थलों में से एक है. लॉर्ड्स में हमेशा सम्मान दिखाया जाता है, विशेषकर लॉन्ग रूम की मेंबर्स पवेलियन में लेकिन आज ऐसा नहीं था. यह बेहद निराशाजनक था.’
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर कोई मुझसे पूछता है कि खेलने के लिए सबसे अच्छी जगह कहां है तो मैं हमेशा कहता हूं लॉर्ड्. यहां के दर्शक बहुत अच्छे हैं, विशेषकर यहां के सदस्य बहुत अच्छे हैं लेकिन सदस्यों के मुंह से जो बातें निकली वह वास्तव में निराशाजनक हैं और मैं बस चुपचाप खड़ा होकर इसे नहीं सुनना चाहता था. इसलिए मैंने बस उनमें से कुछ से बात की.’
 



Source link

You Missed

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF
Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

Scroll to Top