गाज़ियाबाद/विशाल झा: देश की पहली रैपिडेक्स रेल की संचालन का काम तेजी से पूरा किया जा चुका है. जुलाई माह के पहले या दूसरे सप्ताह से साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर की दूरी पर ट्रेन दौड़ना शुरू कर देगी. शुरुआत में केवल दो ट्रेनों को ही यात्रियों के लिए चलाया जाएगा. फिर भीड़ बढ़ने के बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी.इन ट्रेनों के बीच 10 से 15 मिनट का गैप रहेगा. यात्रियों के लिए अच्छी खबर यह है कि साहिबाबाद से दुहाई तक का सफर केवल 12 मिनट में ही पूरा किया जा सकेगा. ट्रेन की औसत रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. 8 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीजनल रैपिड रेल के दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर की नींव रखी थी. दिल्ली से मेरठ की दूरी के बीच कुल 25 स्टेशन हैं. यात्रियों को परेशानी ना हो इसलिए रैपिडेक्स स्टेशनों को बस अड्डे, मेट्रो, रेलवे स्टेशन आदि से जोड़ा गया है.गाज़ियाबाद आएंगे प्रधानमंत्रीप्रधानमंत्री मोदी द्वारा ही रैपिडेक्स को हरी झंडी दिखाई जाएगी. जिसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से उद्घाटन की तारीख तय होना बाकी है. एनसीईआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स के मुताबिक बीते सप्ताह रेल मंत्रालय ने आरआरटीएस रोलिंग स्टॉक को मंजूरी दे दी थी. जिसका डिजाइन 180 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार के लिए किया गया है लेकिन ट्रेनों की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा ही रहेगी. आपको बता दें सीएमआरएफ की मंजूरी के बाद रीजनल रैपिडेक्स ट्रांसपोर्ट सिस्टम के प्राथमिकता वाला दुहाई से साहिबाबाद के बीच का यह खंड देश की ऐसी पहली रेलवे प्रणाली बन गई है.स्टेशन को तिरंगमयी रोशनी से चमकायारैपिडेक्स के गाजियाबाद स्टेशन को तिरंगामयी लाइट्स से सजाया गया है. सभी स्टेशन पर ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए भी स्टेशन मैप को साइन बोर्ड के माध्यम से समझाया गया है. पार्किंग के लिए भी एक बड़ी जगह रखी गई है..FIRST PUBLISHED : July 03, 2023, 12:02 IST
Source link
EAM Jaishankar meets European, UK, Egyptian counterparts at UAE summit
DUBAI: External Affairs Minister S Jaishankar has met with his counterparts from Europe, the UK and Egypt on…

