Uttar Pradesh

‘कुर्बानी’ के भैंसे ने मुरादाबाद की गलियों में जमकर मचाया उत्पात, ले भागा स्कूटी! देखें वायरल वीडियो



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बकरीद पर कुर्बानी के लिये लाए गए भैंसे ने जमकर उत्पात मचाया. भैंसे के आतंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भैंसा तंग गलियों में धमाचौकड़ी करता नजर आ रहा है. भैंसे के भगदड़ में एक स्कूटी भी बीच में आ गई तो वो उसे ले भागा. आखिर में यह स्कूटी कबाड़ में तब्दील हो गई.

यह वायरल वीडियो मुगलपुरा के लाल स्कूल इलाके का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कुर्बानी से पहले कसाई के हाथ में छुरा देख कर भैंसा भड़क गया और गुस्से में उसने कसाई पर ही हमला बोल दिया. यह भैंसा तंग गली में एक घर के आगे बंधा हुआ था. भैंसे के हमले से बचने के लिए कसाई ने उसके गले में बंधी रस्सी को पास में खड़ी स्कूटी में बांध दी. लेकिन भैंसे ने खींचा-तानी कर इधर-उधर भागना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने भैंसे को पकड़ने के लिए लकड़ी की बल्लियां लगा कर गली का रास्ता बंद कर दिया, मगर वो भैंसे को रोक न सके. लोगों का कुर्बानी के भैंसे को रोकने का तरीका नाकाम साबित हुआ.

कड़ी मशक्कत के बाद भैंसे को पकड़ा गया

भैंसे को भड़का देख स्थानीय लोग छतों पर चढ़ गए. इस दौरान, भैंसा अपने गले में बंधी रस्सी के दूसरे सिरे से बांधी गई स्कूटी को अपने साथ लेकर रफूचक्कर हो गया. इस पूरे भगदड़ में स्कूटी कबाड़ का ढेर बन गई. काफी मशक्कत के बाद भैंसे को पकड़ा गया था.

पता चला है कि भैंसे के भागने के बाद कुर्बानी में कई घंटों की देरी होने से बकरीद के तीसरे व अंतिम दिन शाम को कुर्बानी का समय समाप्त हो गया. इसके कारण भैंसे की कुर्बानी नहीं हो पाई.
.Tags: Animal Sacrifice, Local18, Moradabad News, Qurbani, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 14:47 IST



Source link

You Missed

Over 54 Lakh Children Vaccinated
Top StoriesDec 21, 2025

Over 54 Lakh Children Vaccinated

Amaravati: The Andhra Pradesh government on Sunday conducted the Pulse Polio programme across the state, administering the life-saving…

Scroll to Top