Sports

England need 257 runs to win ashes test lords australia need 7 wickets to win | ENG vs AUS: 7 विकेट या 257 रन? लॉर्ड्स टेस्ट में अब बैजबॉल की असलियत आ जाएगी सामने!



England vs Australia 2nd Test, Ashes Series : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अब चुनौतीपूर्ण स्थिति में है. इससे ज्यादा रोमांचक स्थिति में क्या ही हो, कुछ कहा नहीं जा सकता है. अब ‘बैजबॉल’ की असली परीक्षा होनी है. फैंस ये देखने को बेताब हैं कि जीत किस टीम के खाते में जाती है. मुकाबले में महज एक दिन का खेल बाकी है.
लॉर्ड्स में 7 विकेट या 257 रन?लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर जारी एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में आज यानी रविवार को अंतिम दिन का खेल होना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 5वें और अंतिम दिन 6 विकेट चाहिए. वहीं, मेजबान इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए 257 रन की जरूरत है. क्रीज पर बेन डकेट (Ben Duckett) अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं. दूसरे छोर पर कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) मौजूद हैं. डकेट ने 67 गेंदों पर 50 रन बना लिए हैं तो वहीं स्टोक्स ने 66 गेंदों पर 29 रन जोड़े हैं. 
बैजबॉल की असली परीक्षा
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लिश टीम के लिए ‘बैजबॉल’ वाली रणनीति कितना कारगर साबित होती है. मुकाबले में रविवार यानी 5वें दिन का पूरा खेल बाकी है. 90 ओवर फेंके जा सकते हैं. फिलहाल मेजबान टीम 5 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है. ‘बैजबॉल’ का प्लान इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की रणनीति से जोड़ा जाता है, जिसमें इंग्लिश टीम अंतिम पारी में तेजी से रन बटोरने की कोशिश करती है. 
स्टोक्स से उम्मीदें
इंग्लैंड टीम और फैंस को कप्तान बेन स्टोक्स से काफी उम्मीदें हैं. स्टोक्स ने अभी तक 66 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए हैं. वहीं, ओपनर बेन डकेट 67 गेंदों पर 6 चौकों की बदौलत 50 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कोशिश इस साझेदारी को तोड़ने की होगी. 
ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 371 रन का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए जिसके बाद इंग्लिश टीम 325 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 279 रन जोड़े जिससे मेजबानों को 371 रन का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड ने चौथे दिन यानी शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 114 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट अभी तक झटके हैं.



Source link

You Missed

Paranjoy Thakurta challenges court order on Adani, says 'not shown what is defamatory' in media reports
Top StoriesSep 18, 2025

अदानी पर अदालत के आदेश को चुनौती देने वाले परनॉय ठाकुर्ता ने कहा, मीडिया रिपोर्ट्स में जो भी अपमानजनक है, वह दिखाया नहीं गया है

दिल्ली की एक अदालत में पत्रकार परनॉय घोष ठाकुर्ता के वकील ने बुधवार को तर्क दिया कि उन्होंने…

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; presents 'proof' for massive vote deletion in Karnataka
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को ‘मतदाता चोरों का रक्षक’ कहा, कर्नाटक में बड़े पैमाने पर मतदाता निर्वासन के लिए ‘प्रमाण’ पेश किया

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को भारतीय चुनाव आयोग पर एक और तीखा हमला किया, जिसमें…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

हर मौसम में सुपरहिट है ये खट्टा मीठा फल, सेहत को मिलेंगे इतने फायदे, आप सोच भी नहीं सकते ! – उत्तर प्रदेश समाचार

संतरा भारत में सबसे लोकप्रिय फलों में से एक है, जिसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है और इसमें विटामिन,…

Indian-Origin Heart Surgeon Sentenced to 6 Years in UK for Sexual Crimes
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय मूल का हृदय शल्य चिकित्सक ब्रिटेन में यौन अपराधों के लिए 6 साल की सजा का दंडित किया गया

लंदन: एक भारतीय मूल के हृदय शल्य चिकित्सक को उत्तरी इंग्लैंड में एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) अस्पताल…

Scroll to Top