Uttar Pradesh

लोग गंवा रहे हैं जान, शोपीस बने हुए हैं वैंटिलेटर, जानिए बस्ती के मेडिकल कॉलेज की हकीकत



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. सरकार जनपद वार मेडिकल कॉलेज की स्थापना करवा रही है जिससे जनपदवासियों को अपने ही जनपद में बेहतर और त्वरित उपचार मिल सके. लेकिन बस्ती मेडिकल कॉलेज का हाल काफी बेहाल है. यहां अन्य जरुरी चिकित्सीय सुविधाओं के साथ ही मरीजों के लिए वेंटिलेटर भी उपलब्ध नही है. ऐसा नहीं है की बस्ती के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में एक भी वेंटीलेटर नहीं है. सरकार द्वारा बस्ती मेडिकल कॉलेज को 156 वेंटिलेटर दिया गया है, लेकिन उसमें से सिर्फ न मात्र के ही वेंटीलेटर परफॉर्मिंग है बाकी के सभी स्टोर रूम में पड़े धूल फांक रहे हैं.बारिश का महीना शुरू होते ही संचारी रोगों का खतरा बढ़ जाता है. जिससे गम्भीर संचारी रोगी और साथ ही दुर्घटना में घायल गम्भीर मरीज को भी तुरन्त ही वेंटीलेटर की जरूरत पड़ती है. लेकिन बस्ती मेडिकल कॉलेज में आईसीयू, पीसीयू और इमरजेंसी मिलाकर कुल 25 वेंटीलेटर ही पर परफार्मिंग है. बाकी के 131 वेंटीलेट पड़े पड़े धूल फांक रहे हैं. अगर बात की जाए मरीज के रेफर करने की तो पिछले एक महीने में बस्ती मेडिकल कॉलेज में वेंटीलेटर की जरूरत वाले सौ से अधिक मरीजों को रिफर कर दिया गया है. जबकि यहां पर 156 वेंटीलेटर की जरुरत वाले मरीजों को भर्ती किया जा सकता है.मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध कैली हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. ए. एन. प्रसाद ने बताया कि उनके यहां स्टाफ की भारी कमी है, उनको 12 अतरिक्त वेंटिलेटर टेक्नीशियन की जरूरत है. जिससे स्टोर रूम में पड़े बाकी के भी वेंटीलेटर को चलाया जा सके..FIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 18:34 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : कंबल-रजाई रखो तैयार! यूपी में गिरने वाला है तापमान, आने वाली है भीषण ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है.…

Scroll to Top