Sports

Team India Records in MS Dhoni Hometown Ranchi JSCA International Stadium, IND vs NZ 2nd T20I | MS Dhoni के शहर Ranchi में कैसा है Team India का रिकॉर्ड? यहां मिलेगी हर मैच की डिटेल



रांची: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में होने वाले दूसरे टी20 मैच को फैंस में जबर्दस्त उत्साह है. आइए जानते हैं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के होमटाउन रांची (Ranchi) में टीम इंडिया (Team India) का रिकॉर्ड कैसा है.
रांची में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
रांची के जेएससीए ग्राउंड का इतिहास टीम इंडिया के साथ है. यहां अब तक खेले टी-20 के 2 इंटरनेशनल मैच हुए हैं और इन दोनों में भारत ने जीत दर्ज की है. अब 19 नवंबर को इस मैदान पर होनेवाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी टीम इंडिया अपना रिकॉर्ड बरकरार रखने की कोशिश करेगी. सभी फॉर्मेट की बात करें तो भारत को इस मैदान पर 2 बार हार का सामना करना पड़ा है वो भी वनडे मैच में. 
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या को इस यंग प्लेयर से खतरा! गेंदबाजी मिली तो काट देगा टीम इंडिया से पत्ता?
रांची में सीरीज पर होगा भारत का कब्जा?
टीम इंडिया (Team India) अगर शुक्रवार को बाजी मारती है तो न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरिज पर भी रोहित की सेना का कब्जा हो जाएगा. 38 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में फैंस का उत्साह देखने लायक होगा. 
 
रांची में भारत के T20I मुकाबले
इस ग्राउंड पर पहला इंटरनेशनल टी-20 मुकाबला 12 फरवरी 2016 को इंडिया और श्रीलंका के साथ हुआ था और इसमें टीम इंडिया ने 69 रनों के अंतर से आसान जीत दर्ज की थी. दूसरा टी-20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 अक्टूबर 2017 को हुआ था, जिसमें इंडिया ने आस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी थी.
कीवी टीम से बदला लेगा भारत?
यह दूसरा मौका है, जब इस मैदान पर किसी इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड और इंडिया की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें यहां 16 अक्टूबर 2016 को वनडे इंटरनेशनल मैच में भिड़ीं थीं, जिसमें न्यूजीलैंड ने इंडिया को 19 रनों से हरा दिया था. इस लिहाज से देखें तो इंडिया के पास इस मैदान में मिली पांच साल पुरानी हार का हिसाब चुकता करने का मौका है. 
रांची में 2 साल बाद इंटरनेशनल मैच
बता दें कि जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में तकरीबन 2 साल के बाद 19 नवंबर को कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा. इसके पहले 2019 में इस मैदान में भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला गया था. यहां टी-20 मुकाबला लगभग 4 साल बाद हो रहा है.
रांची में खेला गया अब तक के सभी इंटरनेशनल मुकाबले
टी-20 
12 फरवरी 2016- भारत ने श्रीलंका को 69 रन से हराया7 अक्टूबर 2017- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया
वनडे
19 जनवरी 2013- भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया6 अक्टूबर 2013- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (कोई नतीजा नहीं) 6 अक्टूबर 2016- न्यूजीलैंड ने भारत को 19 रनों से हराया16 नवंबर 2014- भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया8 मार्च 2019- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रन से हराया
टेस्ट 
16 से 20 मार्च 2017- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच ड्रॉ19 से 22 अक्टूबर 2019- भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रन से हराया



Source link

You Missed

Out-of-control truck causes massive pile-up in Jaipur; 14 dead, several injured
Top StoriesNov 3, 2025

जयपुर में नियंत्रण से बाहर होकर चलने वाले ट्रक ने बड़ा दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण बनाया, 14 लोगों की मौत, कई घायल

जयपुर में भारी वाहन दुर्घटना में कई लोग घायल, तीन की मौत जयपुर में एक भारी वाहन दुर्घटना…

Amit Shah Promises Defence Corridor, Factories in Every Bihar District if NDA Wins
Top StoriesNov 3, 2025

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत का वादा : बिहार के हर जिले में डिफेंस कॉरिडोर और फैक्ट्रियां

शेहोर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि यदि एनडीए को सत्ता मिली तो बिहार…

Scroll to Top