Uttar Pradesh

Guru Purnima 2023: गुरु पूर्णिमा पर करेंगे यह उपाय तो गुरु दोष से मिलेगी मुक्ति, संवरेगा भविष्य



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. सनातन धर्म में गुरु को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है. गुरु की महिमा, महत्व और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. इस साल यह पर्व तीन जुलाई को है. न्यूज़ 18 लोकल आपको गुरु पूर्णिमा से जुड़ा उपाय बताएगा जिसको करने के बाद आपके कुंडली से गुरु दोष समाप्त होगा. साथ ही, नौकरी, धन, संतान सुख और विवाह में आ रही अड़चनें भी दूर होंगी.

धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक 3,000 वर्ष पूर्व महाभारत के रचयिता महर्षि वेद व्यास का जन्म इस दिन हुआ था. उत्तर प्रदेश के अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि गुरु पूर्णिमा के दिन ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कई शुभ संयोग बन रहे हैं. इस दिन कुछ उपाय करने से कुंडली में गुरु दोष से मुक्ति मिलती है.

आर्थिक लाभ के लिए

गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की कथा सुनने और विधि-विधान पूर्वक भगवान विष्णु के मंत्रों का जप करने से आर्थिक तंगी दूर होगी.

कारोबार में तरक्की

गुरु पूर्णिमा के दिन बृहस्पति देव को पीले रंग का वस्त्र अर्पित करना चाहिए. ‘ॐ बृहस्पतए नमः मंत्र’ का जप करना चाहिए. इससे व्यापार में तरक्की होगी और गुरु दोष के कारण रुक रहे काम संपन्न होंगे.

संतान प्राप्ति के लिए

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर आपकी कुंडली में गुरु बल हीन है तो संतान प्राप्ति में आपको दिक्कतें होंगी. ऐसी स्थिति में गुरु पूर्णिमा के दिन आपको भगवान विष्णु को केसर पीला चंदन अर्पित करना चाहिए और जरूरतमंद लोगों को दान करना चाहिए.

छात्र करें यह उपाय

गुरु पूर्णिमा के दिन अगर आपकी शिक्षा में कोई रुकावट आ रही है तो आपको गुरु पूर्णिमा के दिन ‘ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जप करना चाहिए. ऐसा करने से ना सिर्फ बच्चों का भविष्य संवर जाएगा, बल्कि जीवन में कई ऊंचाइयां भी प्राप्त होंगी.

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Guru Purnima, Local18, Religion 18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 15:15 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 17, 2025

Varanasi News : दालमंडी प्रोजेक्ट पर बढ़ी तकरार! व्यापारियों को मिला मुस्लिम महिलाओं का साथ, कर दिया ये बड़ा ऐलान

Last Updated:November 17, 2025, 14:40 ISTVaranasi News In Hindi : वाराणसी के बहुचर्चित दालमंडी प्रोजेक्ट को लेकर विवाद…

Scroll to Top