Uttar Pradesh

बकरीद पर कानपुर में सड़क पर पढ़ी गई नमाज, 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा



हाइलाइट्सकानपुर से बकरीद के मौके पर सड़क पर नमाज पढ़ने का मामला पुलिस ने इस मामले में 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर से बकरीद के मौके पर सड़क पर नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है. बता दें कि बकरीद में सड़कों पर नमाज न पढ़ी जाए इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और पीस कमेटी की बैठक भी हुई थी. लोगों से अपील की गई थी कि ईदगाह में ही नमाज पड़ें, लेकिन जाजमऊ इलाके में लोगों ने मस्जिद के बाहर सड़कों पर नमाज पढ़ी.

अब इस मामले में जाजमऊ थाने के उपनिरीक्षक ने 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पूरा मामला जाजमऊ स्थित दादा मियां ईदगाह मस्जिद के बाहर कहा है, जहां रोक के बावजूद लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ी. जाजमऊ थाने के दरोगा धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर सख्ती से रोक लगाई थी. इसे लेकर पीस कमेटी की बैठक व उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा भी की गई थी. बकरीद पर गुरुवार सुबह दादा मियां ईदगाह मस्जिद के बाहर लाउडस्पीकर से सभी लोगों को ईदगाह के अंदर नमाज पढ़ने के लिए बताया जा रहा था. दरोगा धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह 8:15 पर जैसे ही नमाज शुरु हुई करीब 50 लोग दौड़ते हुए दादा मियां ईदगाह गेट पर आ गए. नमाज शुरु हो चुकी थी, इस पर पुलिसकर्मियों ने लोगों को बाहर नमाज पढ़ने के लिए मना किया. आरोप है कि इसके बाद भी लोग नहीं माने और चादर बिछा कर नमाज पढ़ना शुरू कर दिया, जबकि जिले में धारा 144 लागू थी. इसे लेकर उपनिरीक्षक ने 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ जाजमऊ थाने में तहरीर दी.

एसीपी कैंट बृज नारायण सिंह ने बताया कि रोक के बावजूद कुछ लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ी. इस मामले में 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फोटो और वीडियो मंगा कर उससे इनकी पहचान की जाएगी. आरोपितों के खिलाफ लोकसेवक के कर्तव्य में बाधा डालने, आपदा प्रबंधन एवं महामारी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
.Tags: Kanpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 10:11 IST



Source link

You Missed

Bihar police on high alert following Delhi car blast ahead of Assembly elections
Top StoriesNov 10, 2025

बिहार पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में कार विस्फोट के बाद उच्च स्तर पर अलर्ट पर है।

भारत-नेपाल सीमा के साथ लगती विधानसभा क्षेत्रों में सीमा जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है, और नेपाल…

Scroll to Top