Uttar Pradesh

हैवानियत की हदें पार: चलती कार में लड़की से गैंगरेप, मुंह में पेशाब कर बनाया VIDEO, अब दे रहे धमकी



फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर में हिंदू लड़की से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की का आरोप है कि मो. अनीस और मो. शमी ने उसे आवास योजना का लाभ दिलाने के बहाने पहले अपने पास बुलाया और फिर अपने दो साथियों की मदद से उसे बंधक बनाकर चलती कार में जबरन गैंगरेप किया. घटना के वक्त प्यास से तड़प रही लड़की ने जब आरोपियों से पीने के लिए पानी मांगा तो हैवानों ने उसके मुंह में जबरन पेशाब करते हुए अश्लील वीडियो क्लिप भी बना लिया. बेसहारा लड़की की अस्मत लूटने के बाद आरोपियों ने उसे कहीं शिकायत करने पर हत्या की धमकी देते हुए छोड़ दिया, जिसके बाद पीड़ित युवती सीधे थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी.

आरोप है कि पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की. इसके बाद भी लड़की ने हार नही मानी और आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में अर्जी डाली. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद पुलिस को केस दर्ज कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश पर बिंदकी कोतवाली पुलिस ने मो. अनीस राईन, मो. शमी कुरैशी समेत 3 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 376-D, 354-ग, 506 व एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर पीड़िता को मेडिकोलीगल के लिए जिला अस्पताल भेजा है. घटना बिंदकी कोतवाली इलाके की है.

बिंदकी कोतवाली इलाके की रहने वाली हिन्दू लड़की ने बताया कि उसके माता पिता की मौत हो चुकी है. वह कपड़ों की फेरी कर अपना जीविका चलाती है. इसी दौरान उसकी मुलाकात हथगांव थाना क्षेत्र के डीघवारा गांव के रहने वाले मो. अनीस और मो. शमी कुरैशी से हुई थी. आरोपियों ने उसे आवास योजना का लाभ दिलाने का झांसा दिया. 10 मई 2023 की शाम आरोपियों ने उसे लेखपाल से मिलाने के बहाने फोन करके बिंदकी कस्बे में बुलाया, जब लड़की उनके पास पहुंची तो उसे कार में बैठा लिया. कुछ दूर चलने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी को सूनसान रोड की तरफ मोड़ दिय. चलती कार में ही आरोपी अनीश राईन और मो. शमी ने लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया.

Adipurush Film: इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच ने मनोज मुंतशिर, भूषण कुमार समेत 3 को किया तलब

इस दौरान पानी मांगने पर हैवानों ने लड़की के मुंह में पेशाब कर अश्लील वीडियो बना लिया और कहीं शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी. मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, जिसके चलते आरोपी पीड़ित लड़की पर सुलह का दबाव बना रहे हैं. वहीं सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़िता ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं इस मामले में मीडिया के सवालों पर पुलिस अफसरों ने चुप्पी साध रखी है. उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है.

.Tags: Fatehpur News, Gangrape, UP newsFIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 06:56 IST



Source link

You Missed

Over 20 cases registered against celebrity hairstylist Jawed Habib, son over multi-crore investment fraud
Top StoriesOct 9, 2025

जावेद हबीब और उनके पुत्र के खिलाफ 20 से अधिक मामले दर्ज, कई करोड़ रुपये के निवेश धोखाधड़ी मामले में

जावेद हबीब और उनके पुत्र अनोस हबीब के खिलाफ पुलिस ने किया केस दर्ज संभल पुलिस ने अभिनेता…

Modi's unqualified praise for Israeli PM 'shocking', 'morally atrocious': Congress
Top StoriesOct 9, 2025

मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री के लिए अनुभवहीन प्रशंसा की, जिससे कांग्रेस हैरान और नैतिक रूप से अत्याचारी हो गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर करने का स्वागत किया: भारत के…

Scroll to Top