Uttar Pradesh

रावण ने गाजियाबाद के इस मंदिर में की थी भगवान शिव की पूजा, आप भी कर सकते हैं जलाभिषेक 



विशाल झा/गाजियाबाद : गाज़ियाबाद के प्राचीन शिव मंदिर दुदेश्वरनाथ मंदिर में सावन के वक्त जलाभिषेक के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिलता है. हिंदू धर्म में सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा और रुद्राभिषेक करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसे में जलाभिषेक के लिए एडवांस बुकिंग होनी शुरू हो चुकी है.

मंदिर के महंत नारायण गिरी के मुताबिक सोमवार को दो से तीन रुद्र अभिषेक मंदिर में कराए जाते हैं. शुरुआत के चारों सोमवार के लिए मंदिर में रुद्राभिषेक की बुकिंग फुल हो गई है. लगातार लोग बुकिंग कराने के लिए मंदिर से संपर्क कर रहें है.

रुद्राभिषेक शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है. पहला रूद्र और दूसरा अभिषेक. रुद्र भगवान शिव का ही एक रूप है. अभिषेक का अर्थ है स्नान करना. रुद्राभिषेक का अर्थ हुआ भगवान शिव के रुद्र रूप का अभिषेक करना. रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव का विशेष आशिवाद प्राप्त होता है. जिससे कि दोष, रोग, कष्ट और पाप से मुक्ति मिलती है.

मंदिर में जलाभिषेक की तैयारीश्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद में सावन मास खासकर सावन के सोमवार को देश भर के श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आते हैं. इस बार भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे, इसी के चलते मंदिर में जलाभिषेक की विशेष तैयारियां की जा रही हैं.सावन सोमवार के लिए जलाभिषेक का सिलसिला रात्रि 1 बजे से ही शुरू हो जाएगा.

सावन मास में प्रातः 3 बजे से प्रात 4:30 बजे तक मंदिर के कपाट श्रृंगार के लिए बंद रहेंगे. अपरान्ह 11.30 बजे से 12 बजे तक भोग, सांय 7 से 8 बजे तक आरती व रात्रि 8.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक भोग के लिए मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. प्रत्येक सोमवार को विशेष श्रृंगार व आरती के लिए मंदिर के कपाट सांय 6.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक बंद रहेंगे. शिवरात्रि का जल 15 जुलाई को रात्रि 8.30 बजे से चढना शुरू होगा.

15 जुलाई से चढ़ेगा जलमंदिर में शनिवार 15 जुलाई को प्रातः 6 बजे से त्रयोदशी का जल चढना शुरू होगा. चर्तुदशी व शिवरात्रि का जल शनिवार 15 जुलाई को रात्रि 8.30 बजे से रविवार 16 जुलाई की रात्रि 10 बजे तक चढेगा.

सावन सोमवार तिथिपहला सोमवार : 10 जुलाईदूसरा सोमवार : 17 जुलाईतीसरा सोमवार: 24 जुलाईचौथा सोमवार : 31 जुलाईपांचवां सोमवार : 7 अगस्‍तछठवां सोमवार : 14 अगस्‍तसातवां सोमवार : 21 अगस्‍तआठवां सोमवार : 28 अगस्‍त

प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने बताया की रुद्राभिषेक बुक करने के लिए भक्त 9990868346 पर संपर्क कर सकते है.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 30, 2023, 20:41 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

मिट्टी, बालू और गोबर का ये जुगाड़… 7 दिनों में बता देगा बीज कितना सही? गेहूं की बुवाई से पहले करें ट्राई

गेहूं की बुवाई से पहले किसानों को बीज का जमाव चेक करना चाहिए. अगर बीज खराब या संक्रमित…

Important stanzas of Vande Matram dropped in 1937, divisive mindset still challenge for country: PM Modi
Top StoriesNov 7, 2025

वंदे मातरम के महत्वपूर्ण पंक्तियों को 1937 में हटाया गया था, लेकिन देश के लिए अभी भी विभाजनकारी दृष्टिकोण एक बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है: पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस के खिलाफ एक स्पष्ट हमला किया और कहा कि…

Scroll to Top