Uttar Pradesh

Hardoi father killed in gun fire for government quarter



हरदोई. हरदोई से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है यहां एक अधेड़ और उसके दो पुत्रों पर गोलियां बरसा दी गईं, जिसमें पिता की सिर पर गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई वहीं दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हैं परिजनों के अनुसार सरकारी आवास के लिए प्रधान और उसके गुर्गे रुपये मांग रहे थे. मांग न पूरी होने पर उन्होंने गोली मार दी. मामले की जांच कर रहे एसपी ने बताया कि नामजद समेत कई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रधान काफी समय से रुपयों को लेकर परेशान कर रहा था और जब बात बिगड़ गई तो उसने अपने गुर्गों के साथ मिलकर कटिघरा निवासी गुल्लू और उसके परिवारजनों पर गोलियां चला दीं इस घटना के बाद से पूरे गांव के लोग सकते में हैं.
घर जाते समय बरसा दीं गोलियांबेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कटिघरा निवासी गुल्लू अपने बेटे अनूप व परिवार के प्रेम कुमार के साथ घर जा रहे थे. रास्ते में हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं गुल्लू के सिर में गोली लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बेटा अनूप व प्रेम कुमार गोली लगने से घायल हो गए. परिवार वालों ने प्रधान व उसके प्रतिनिधि समेत पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया गया है गांव में गुटबाजी चल रही है. प्रधानी चुनाव की रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया है. इसमें एक हमलावर शातिर अपराधी है, उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. एसपी अजय कुमार के मुताबिक हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. असली वजह क्या है इस बात का पता जांच के बाद ही चलेगा. उन्होंने कहा कि नामजद समेत कई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Big crime, Brutal crime, Hardoi



Source link

You Missed

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

anil mishra
Uttar PradeshNov 4, 2025

पंद्रह साल से नहीं छुई कैंची…..कौन हैं ये शख्स जिनकी मूंछें बनी हुई हैं सुल्तानपुर की पहचान? पढ़ें इनकी कहानी

कुछ लोगों का शौक इतना अनोखा होता है कि वही उनकी पहचान बन जाता है. सुल्तानपुर के एक…

Scroll to Top