विशाल भटनागर/मेरठ:अगर आप भी अपने दोस्त के जन्मदिन या अन्य किसी कार्यक्रम में उपहार के स्वरुप में फूलों से सजा गुलदस्ता देना चाहते हैं. आप ऐसी मार्केट की तलाश कर रहे हैं. जहां बेहद सस्ती दरों में आपको यह उपलब्ध हो जाए. तो आप सभी के लिए नई सड़क स्थित फूलों की मार्केट बेहतर है. जहां एक नहीं बल्कि अनेकों प्रकार की वैरायटी के फूल उपलब्ध हैं. जिनका आप अपने सामने ही गुलदस्ता तैयार करा सकते हैं.फूलों के गुलदस्ते का कारोबार करने वाले किशन कुमार ने लोकल18 से बातचीत करते हुए बताएं कि इस मार्केट में मेरठ के अन्य मार्केट के मुकाबले बेहद सस्ती दरों पर फूलों के गुलदस्ते माला सहित अन्य प्रकार के सजावट के कार्य किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि अब जन्मदिन वैवाहिक कार्यक्रम एवं अन्य प्रकार की पार्टियों में लोग फूलों से सजे गुलदस्ते उपहार में देना पसंद करते हैं. ऐसे में इस मार्केट में 100 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक के फूलों के गुलदस्ते मौजूद हैं.फूलों की खरीदारी के लिए ये मार्केट हैं बेसइस मार्केट में फूलों की बात की जाए तो उसमें गेंदा, सूरजमुखी, कमल, चमेली सहित अन्य प्रकार के फूलों की विभिन्न वैरायटी मौजूद है. इन सभी फूलों का उपयोग करते हुए ही गुलदस्ते तैयार किए जाते हैं. जिनकी बेहद डिमांड देखने को मिलती है. इसी के साथ देखने को मिलता है कि वैवाहिक कार्यक्रम अभी गाड़ी को सजाया जाता है. ऐसे में गाड़ी को सजाने से लेकर स्टेज एवं अन्य प्रकार के कार्य भी इन फूलों के कार्यक्रमों द्वारा किए जाते हैं..FIRST PUBLISHED : June 30, 2023, 21:47 IST
Source link

Ranchi Diary | No more closed vehicles at Betla National Park
A notice issued by Betla National Park management says that tourists will now be able to view wildlife…