Ashes 2023, ENG vs AUS 2nd Test : क्रिकेटर मैदान पर कभी-कभार ऐसी हरकत कर बैठते हैं कि उसकी चर्चा विश्व क्रिकेट में होने लगती है. सोशल मीडिया पर उससे जुड़े वीडियो वायरल होने लगते हैं, लोग बातें करते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एशेज सीरीज में, जब एक खिलाड़ी ने मैदान से उठाकर कुछ खा लिया.
क्रिकेटर की हरकत से बवाललंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स (Lord’s Test) मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England vs Australia) के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labusghagne) ने कुछ ऐसा कर दिया कि इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज की हरकत को देख दुनिया भी हैरान है.
च्यूइंग-गम के चक्कर में हुआ ये सब
दरअसल, मार्नस लाबुशेन को बल्लेबाजी करते हुए च्यूइंग-गम (Chewing Gum) चबाने की आदत है. वह लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन कुछ ऐसा ही वह कर रहे थे. इसी बीच ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उनके मुंह से च्यूइंग-गम गिर गई. इसके बाद मार्नस ने जो किया, उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया. मार्नस ने तुरंत जमीन पर गिरी च्यूइंग-गम को उठाया और फिर से मुंह में रखकर चबाने लग गए.
Watch Marnus Labuschagne picking the chewing gum and eating it back after it slipped on the ground from his mouth, in the latest Ashes development.#TheAshes #ENGvsAUSpic.twitter.com/PzH1rpEaWN
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) June 29, 2023
ट्रोल करने लगे यूजर्स
लाबुशेन से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग उन्हें ट्रोल तक कर रहे हैं. बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (110) के शतक की बदौलत पहली पारी में 416 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की शुरुआती पारी 325 रन पर सिमटी. ओपनर बेन डकेट (98) शतक से महज दो रन से चूक गए.
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…