Uttar Pradesh

अतीक अहमद के खिलाफ योगी सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, सरकारी संपत्ति घोषित होगी जब्त की गई अरबों की प्रॉपर्टी



लखनऊ/प्रयागराज. बड़ी खबर यूपी से आ रही है जहां माफिया अतीक अहमद की ज़ब्त की गई प्रॉपर्टी को सरकार जल्द ही सरकारी संपत्ति घोषित करने की तैयारी में है. माफिया अतीक की गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई के तहतअरबों की संपत्ति जब्त की गई थी. प्रयागराज पुलिस ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. पुलिस गैंगस्टर एक्ट की धारा 16 और 17 के प्रवधानों की समीक्षा कर रही है और माना जा रहा है कि जल्द ही अतीक अहमद और उसकी पत्नी के नाम पर अर्जित संपत्तियों को सरकारी संपत्ति में दर्ज कर लिया जाएगा.

पुलिस ने अतीक और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर अब तक 3 अरब 45 करोड़ 47 हज़ार की प्रॉपर्टी को कुर्क किया है. सरकार ने पूरे प्रदेश में अपराधियों और भू-माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था. इसके तहत माफिया अतीक अहमद की अपराध से अर्जित करीब 20 बड़ी संपत्तियों को गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया है. अतीक की संपत्ति प्रयागराज के धूमनगंज के पीपल गांव, झलवा, सिलना भीटी, दामोपुर, कसारी मसारी, चकिया, पुरामुफ्ती, झूसी, फूलपुर, सिविल लाइन्स, लुकर गंज, जसनसेन गंज, रोशन बाग, कौशाम्बी में है.

लखनऊ में भी कई बेशकीमती जमीनों और निर्मित भूखंडों को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया गया है. माफिया अतीक की बेशकीमती जमीन अब सरकार के अधीन होने से सरकार को एक बड़ा फायदा होगा. इन जमीनों पर सरकार गरीबों के लिए आवास योजना या फिर जनता के लाभ के लिए दूसरी योजनाओं को शुरू कर सकती है. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से जहां अतीक की बीवी शाइस्ता फरार चल रही है तो वहीं यूपी सरकार इस माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
.Tags: Atiq Ahmed, Former MP Atiq Ahmed, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 30, 2023, 20:52 IST



Source link

You Missed

Bihar police on high alert following Delhi car blast ahead of Assembly elections
Top StoriesNov 10, 2025

बिहार पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में कार विस्फोट के बाद उच्च स्तर पर अलर्ट पर है।

भारत-नेपाल सीमा के साथ लगती विधानसभा क्षेत्रों में सीमा जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है, और नेपाल…

Scroll to Top