Sports

Pakistan Top Snooker Player Majid Ali suicide before world cup by wood cutting machine | PAK Player Suicide : पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने लकड़ी काटने वाली मशीन से की आत्महत्या, खेल जगत में पसरा मातम



Pakistan Player Majid Ali Suicide : आगामी एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान से बहुत बुरी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई. पाकिस्तान के एक दिग्गज खिलाड़ी ने लकड़ी काटने वाली मशीन से आत्महत्या कर ली जिससे पूरा खेल जगत सन्न हो गया.
महज 28 की उम्र में दी जानपाकिस्तान के टॉप स्नूकर खिलाड़ियों में शामिल माजिद अली (Majid Ali) ने गुरुवार को पंजाब (पाकिस्तान) के फैसलाबाद के पास अपने गृहनगर समुंद्री में आत्महत्या कर ली. एशियाई अंडर-21 टूर्नामेंट के रजत पदक विजेता माजिद के इस फैसले से सभी हैरान हैं. वह 28 वर्ष के थे.
डिप्रेशन के शिकार थे
पुलिस के मुताबिक, माजिद अली अपने खेल के दिनों से ही कथित तौर पर अवसाद (Depression) से पीड़ित थे. उन्होंने लकड़ी काटने वाली मशीन से आत्महत्या की. माजिद ने कई अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और कम वक्त में ही राष्ट्रीय सर्किट में शीर्ष स्तर के खिलाड़ी बने. वह पिछले एक महीने में जान गंवाने वाले देश के दूसरे स्नूकर खिलाड़ी हैं.
परिजन भी हैरान
पाकिस्तान के ही स्नूकर खिलाड़ी मुहम्मद बिलाल की पिछले महीने हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी. माजिद के भाई उमर ने बताया कि वह किशोरावस्था से ही अवसाद से पीड़ित थे. हाल ही में उन्हें एक और अवसाद का सामना करना पड़ा. उमर ने कहा, ‘यह हमारे लिए भयावह बात है क्योंकि हमने कभी नहीं सोचा था कि वह आत्महत्या कर लेगा.’
खेल जगत में मातम
पाकिस्तान बिलियर्ड्स और स्नूकर के अध्यक्ष आलमगीर शेख ने कहा कि माजिद की मौत से पूरा खेल जगत दुखी है. उन्होंने कहा, ‘उनमें (माजिद) प्रतिभा की कमी नहीं थी. वह ऊर्जा से भरपूर युवा थे. हमें उनसे पाकिस्तान का नाम रोशन करने की बहुत उम्मीद थी.’ शेख ने बताया कि माजिद के साथ कोई वित्तीय समस्या नहीं थी.



Source link

You Missed

Indian Navy to buy Underwater
Remotely Operated Vehicles from Odisha-based startup
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय नौसेना ओडिशा स्थित एक स्टार्टअप से अंडरवाटर रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल्स खरीदेगी

कोराटिया के अनुसार, इसके यूडब्ल्यूआरओवी पहले से ही सेल, इंडियन ऑयल, इंडियन रेलवे, और टाटा स्टील जैसे ग्राहकों…

Trump says US trying to get Bagram Airfield back from Taliban in Afghanistan
WorldnewsSep 18, 2025

ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका अफगानिस्तान में बग्रम एयरफील्ड को तालिबान से वापस पाने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार “बाग्रम एयरफील्ड” को वापस पाने की कोशिश…

Scroll to Top