Uttar Pradesh

ना मिली मां की ममता ना पिता का प्यार… नवजात को है अपनो का इंतजार, जानें बरेली का पूरा मामला



शानू कुमार/बरेली: बरेली में दत्तक ग्रहण एजेंसी में एक मासूम अपने माता-पिता का इंतज़ार कर रहा है और आस लगाए हुए है कि कोई उसका परिजन आएगा और उसे लेकर जाएगा. बीते लगभग 20 दिन पहले एक नवजात की रोने की आवाज आस-पास के लोगों को झाड़ियों से सुनने को मिली. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और इलाके के चौकी प्रभारी ने मासूम को तत्काल इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल भेजा. उसके बाद मासूम को वहां से रेफर कर जिला अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि मासूम का जीवन बच गया और अब वह दत्तक ग्रहण एजेंसी (बार्न बेबी फोल्ड) में अपनों का इंतज़ार कर रहा है.

दरअसल, बरेली के आंवला इलाके में लगभग 20 दिन पहले आवंला और वजीरगंज मार्ग के अड्डे के पास झाड़ियों से आस-पास के लोगों को एक नवजात बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. जब लोगों ने वहां जाकर देखा तो वहां बच्चा बेसुध हालात में रो-रोकर बिलख रहा था. उसको सुनने वाला वहां कोई नही था, वहीं मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके ओर तत्काल चौकी प्रभारी पहुंचे और वहां से बच्चे को लेकर इलाज के लिए रवाना हो गए. पास के अस्पताल से उसको जिला अस्पताल भेज दिया गया. वहां उसका इलाज चला और जब बच्चा पूरी तरह ठीक हो गया तो उसको (सीडब्ल्यूसी) चाइल्ड हेल्थ केयर के द्वारा और प्रशासन की अगुवाई में दत्तक ग्रहण (बार्न बेबी फोल्ड) में उसकी देखभाल के लिए रखवा दिया गया और अब वहां बच्चे की देखभाल हो रही है.

मासूम को अपनो का इंतज़ारलगभग 15 दिन से मासूम बच्चा दत्तक ग्रहण (बॉर्न बेबी फोल्ड) की देखभाल में रह रहा है, लेकिन उसको अभी तक कोई लेने नहीं आया है. हालांकि मीडिया माध्यमों से जानकारी लोगों तक पहुंची. उसके बाद भी अब तक उसे कोई नहीं लेने आया. हालांकि उस मासूम को अभी खुद नहीं पता कि उसका अपना कौन है. जो उसको पाल रहे हैं उन्हीं से उसको जीवन मिल रहा है. नन्ही जान को अभी वहां के कर्मचारी पाल रहे हैं, लेकिन जो अपना है उसको अभी तरस तक नही आया कि आकर उसे अपना लें.

दत्तक ग्रहण एजेंसी में है मासूमउप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी बरेली मंडल नीता अहिरवार ने बताया कि- एक मासूम आंवला इलाके में झाड़ियों में मिला था. उसके बाद सारी कार्रवाई करते हुए उसको अब दत्तक ग्रहण एजेंसी में रखा गया है. जहां उसकी देखभाल चल रही है और बच्चा अब स्वस्थ है और पूरी देखभाल वहां स्टाफ कर रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही बच्चा मिला है. पहले हम सीडब्ल्यूसी के आदेश से एक प्रेस रिलीज़ करायेंगे उसके बाद दो महीने तक उसका कोई परिजन दावा प्रस्तुत करता है तो उसको र्करवाई करते हुए बच्चा सौंपा जाएगा. अन्यथा अगर दो माह तक कोई परिजन उसे नहीं लेने आता है तो आगे की नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सीडब्ल्यूसी से दत्तक ग्रहण के लिए फ्री करायेंगे, उसके बाद बच्चे का डाटा पोर्टल पर अपडेट करायेंगे जिससे  की बच्चे को  सुरक्षित भविष्य  मिल सके.
.Tags: Bareilly news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 14:07 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Bikaner student alleges being forced into Russian army, sent to frontline; family urges govt intervention

Scroll to Top