Uttar Pradesh

Vande Bharat express: इस वंदेभारत ट्रेन के सबसे ज्‍यादा मुरीद हैं यात्री, आक्‍यूपेंसी जानकर उड़ जाएंगे होश



हाइलाइट्सहाल ही में पांच वंदेभारत एक्‍सप्रेस को प्रधानमंत्री ने एक साथ दिखाई है झंडीकई वंदेभारत में आक्‍यूपेंसी रेट 100 फीसदी से ऊपरदक्षिण में चलने वाली इस वंदेभारत ने बनाया रिकार्डनई दिल्‍ली. सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन यानी वंदेभारत एक्‍सप्रेस यात्रियों की खूब पसंद आ रही हैं. यही वजह है कि रेलवे मंत्रालय लगातार इन ट्रेनों की संख्‍या बढ़ाता जा रहा है. हाल ही में एक साथ पांच-पांच वंदेभारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री ने झंडी दिखाकर रवाना किया है. देश में एक रूट पर चलने वाली वंदेभारत एक्‍सप्रेस यात्रियों को इतनी पसंद आ रही है क‍ि आक्‍यूपेंसी रेट 200 फीसदी के करीब पहुंच चुकी है. आइए जानें टॉप तीन वंदेभारत एक्‍सप्रेस रूट कौन से हैं, जो यात्रियों को खूब भा रही है.

मौजूदा समय देश में 23 वंदेभारत ट्रेनों का सफल संचालन हो रहा है. कुछेक वंदेभारत को छोड़कर लगभग सभी में आक्‍यूपेंसी रेट अच्‍छा है. लेकिन बात की जाए की किस रूट पर चलने वाली वंदेभारत सबसे सफल है तो आम आदमी के लिए अंदाजा नहीं मुकिश्‍ल होगा. यह ट्रेन करीब दो माह पहले शुरू हुई है जो दक्षिण में चल रही है.

वंदेभारत ट्रेन को रिकॉर्ड स्पीड में दौड़ाने की तैयारी, जानें किस रूट पर कितने स्‍पीड में चलेगी?

जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं कि केरल वंदेभारत की, जो तिरुअंतपुरम से कोसरगोड के बीच चल रही है. इसका उद्घाटन 25 अप्रैल को हुआ था. इस ट्रेन का आक्‍यूपेंसी रेट 189 फीसदी के करीब है, जो देश में चल रही सभी वंदेभारत से टॉप पर है. यह ट्रेन केरल के दो शहरों के बीच ही चल रही है. दूसरे नंबर मुंबई गांधी नगर वंदेभारत है. हालांकि आक्‍यूपेंसी में यह ट्रेन केरल वंदेभारत से काफी नीचे है, इसका आक्‍यूपेंसी रेट 189 फीसदी है. वहीं तीसरे नंबर पर दिल्‍ली वाराणसी वंदेभारत है. इसका आक्‍यूपेंसी रेट 130 फीसदी के करीब है. यह देश की पहली वंदेभारत ट्रेन है. इस तरह केरल वंदेभारत सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली वंदेभारत है.

16 और आठ कोच की चल रही हैं वंदेभारत एक्‍सप्रेस.

इस तरह तय होता है आक्‍यूपेंसी रेट

आक्‍यूपेंसी रेट 100 फीसदी से ऊपर होने का मतलब क्‍या होता है, यह सवाल आम आदमी के दिमाग में आ सकता है. मसलन क्‍या यात्री वेटिंग पर भी सफर कर रहे क्‍या? जिससे 100 फीसदी से ऊपर आक्‍यूपेंसी रेट जा रहा है. इस संबंध में रेलवे मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि इसका अर्थ है कि एक सीट पर कितने लोग सवार हुए. उदाहरण के लिए 72 सीटों वाले कोच में शुरू होने पर सभी सीटें फुल रहीं तो कोच की 100 फीसदी आक्‍यूपेंसी रेट रही है. अगर बीच आने वाले स्‍टेशनों में यात्री उतरते गए और उसी सीट पर दूसरे यात्री बैठते गए तो उसका आक्‍यूपेंसी रेट बढ़ता जाएगा. तिरुअंतपुरम से कोसरगोड वंदेभारत ट्रेन में इसी तरह आक्‍यूपेंसी रेट 189 फीसदी पहुंच चुका है.
.Tags: Indian railway, Indian Railways, Vande bharat, Vande bharat train, Vande Bharat TrainsFIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 13:13 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… 4 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जानिए 16 घंटे में क्या-क्या करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. यहां वे दो दिवसीय दौरे…

Delhi Air Quality Dips to 'Very Poor' Category, Overall AQI Stands at 312
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिर गई, कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 पर पहुंच गया है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई, जैसा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड…

Scroll to Top