Uttar Pradesh

अतीक-अशरफ की हत्या से सपा छोड़ रहे मुसलमान नेता! प्रयागराज में कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ



हाइलाइट्स2024 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा हैप्रयागराज में बड़ी तादाद में सपा के मुस्लिम नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया हैप्रयागराज. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के बाद लगातार मुसलमान समाजवादी पार्टी से दूर होते जा रहे हैं. हालांकि इसका खामियाजा भी समाजवादी पार्टी को नगर निकाय चुनाव में भुगतना पड़ा है, लेकिन अब 2024 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. प्रयागराज में बड़ी तादाद में सपा के मुस्लिम नेताओं ने साइकिल की सवारी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं ने समाजवादी पार्टी पर अल्पसंख्यकों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव कभी भी उनसे जुड़े मुद्दों पर मुखर नहीं होते. सपा मुखिया की खामोशी से लोग अब कांग्रेस की ओर उम्मीद लगाए हुए हैं, क्योंकि अल्पसंख्यकों पर जब-जब जुल्म होते हैं, समाजवादी पार्टी खामोश हो जाती है. समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल पूर्व सपा नगर सचिव जमाल अफजल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में सभी वर्गों का ध्यान रखती है. राहुल गांधी और मल्लिका अर्जुन खड़गे की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए वह अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं.

वहीं सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव रहे मोहम्मद सैफ ने आरोप लगाया है कि सपा में अल्पसंख्यकों के लिए कोई जगह नहीं है. यही वजह है कि बड़ी तादाद में मुस्लिम नेता सपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं ने दावा किया है कि जल्द ही सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता सपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होंगे. इसके लिए व्यापक तौर पर रणनीति भी तैयार की जा रही है.
.Tags: Allahabad news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 07:11 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top