Sports

IND vs WI Ishan Kishan start practice in nets for India vs West Indies Test Series | IND vs WI: रोहित की कप्तानी में खुलेगी इस धाकड़ खिलाड़ी की किस्मत! विंडीज दौरे के लिए शुरू कर चुका है तैयारी



India vs West Indies Test Series: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज दौरे पर एक्शन में नजर आएगी. इस दौरे की शुरुआत दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी. इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है. इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के एक युवा खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए अभी तक वनडे और टी20 फॉर्मेट में ही खेला. टेस्ट सीरीज के लिए ये खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रोहित की कप्तानी में खुलेगी इस खिलाड़ी की किस्मत!वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को डेब्यू का मौका मिल सकता है. ईशान किशन को टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चोटिल केएल राहुल की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया था. लेकिन वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सक थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी वह स्क्वॉड का हिस्सा बनकर रह गए थे.
 WI दौरे के लिए इस खिलाड़ी ने शुरू की तैयारी
ईशान किशन (Ishan Kishan) टेस्ट सीरीज के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. ईशान किशन (Ishan Kishan) इस वीडियो में कई तरह के शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. ईशान टेस्ट के बाद खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं. वहीं, टी20 सीरीज के लिए भी उन्हें चुना जा सकता है.

फर्स्ट क्लास में ईशान किशन के आंकड़े
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 48 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इन मैचों में ईशान किशन ने 38.76 की औसत से 2985 रन ही बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 16 अर्धशतक और 6 शतक लगाए हैं. वहीं, ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया के लिए अभी तक 14 वनडे और 27 टी20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने 510 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक भी शामिल है. दूसरी ओर टी20 में वह 653 रन बना चुके हैं.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
 



Source link

You Missed

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top