Sports

World Cup 2023 का शेड्यूल आते ही मच गया तहलका, अहमदाबाद में इतनी कीमत चुकाने पर मिल रहा होटल का कमरा



Ahmedabad Hotel Room Rates: ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आते ही अचानक तहलका मच गया है. अहमदाबाद में होटल के एक कमरे का किराया इतना हो गया है, जिसे जानकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे. बता दें कि ICC 2023 वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. ICC 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इतनी कीमत चुकाने पर मिल रहा अहमदाबाद में होटल का कमराक्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आते ही अचानक अहमदाबाद में होटल के एक कमरे का किराया आसमान चढ़ गया है. वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मैच और फाइनल मैच के आयोजन के कारण अभी से भी अहमदाबाद के होटलों में धड़ाधड़ बुकिंग शुरू हो चुकी है. वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अभी 4 महीने बाकी हैं. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अहमदाबाद में देश-विदेश से लोग क्रिकेट देखने पहुंचेंगे, ऐसे में यहां कई होटलों का एक रात का किराया 50 हजार रुपये तक पहुंच गया है. आम दिनों में इन कमरों की कीमत 6,500-10,500 रुपये प्रति रात तक होती है. 
क्यों बढ़ रहे अहमदाबाद में होटल रूम के किराए? 
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दुनिया के सबसे बड़े इस स्टेडियम पर ही 19 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज अहमदाबाद में ही पांच अक्टूबर को पिछले विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा. दर्शकों की संख्या के आधार पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसमें 132000 दर्शक बैठ सकते हैं जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से 32000 अधिक है.
20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा
वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में ईडन गार्डंस पर खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा. फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा. सभी तीन नॉकआउट मैच दिन रात के होंगे. आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप से सौ दिन पहले कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा कि मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को पांच बार की विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा.
गुवाहाटी का डेब्यू
गुवाहाटी 12 वेन्यू में से एक है जहां अभ्यास मैच समेत टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे. पहली बार वर्ल्ड कप का डेब्यू पूर्वोत्तर भारत में होगा. विश्व कप के मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू,मुंबई और कोलकाता में होंगे. गुवाहाटी और तिरूवनंतपुरम के अलावा हैदराबाद में 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जाएंगे. वानखेड़े स्टेडियम पर 2011 विश्व कप का फाइनल खेला गया था जहां महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 28 साल बाद खिताब जीता था. वहीं ईडन गार्डंस पर 1987 विश्व कप का फाइनल खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था.



Source link

You Missed

820 पुलिसवाले, 58 छापे और गैंगस्टर साम्राज्य ध्वस्त! बवानिया के पिता अरेस्ट
Uttar PradeshSep 19, 2025

एडिशनल चार्जशीट से बढ़ीं आज़म खान की मुश्किलें, क्लीन चिट के बाद दोबारा जांच में फंसे सपा नेता

रामपुर में शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की मुश्किलें और बढ़…

Krishna Aditya New Gurukul Secretary
Top StoriesSep 19, 2025

कृष्ण आदित्य नए गुरुकुल सचिव

हैदराबाद: कृष्णा अदित्या ने गुरुकुल शिक्षण संस्थानों के लिए तेलंगाना सामाजिक कल्याण गुरुकुल शैक्षिक संस्थानों के सचिव के…

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Scroll to Top