Uttar Pradesh

Kanpur News : आईआईटी कानपुर ने तैयार किया विशेष एंटीना, संचार उद्योग के लिए साबित होगा संजीवनी



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर : आईआईटी कानपुर ने संचार उद्योग में एक नई क्रांति की शुरुआत की है. आईटी कानपुर द्वारा एक विशेष एंटीना तैयार किया गया है जो मौजूदा समय में इस्तेमाल में लाए जा रहे एंटीना से आकार में बेहद छोटा है. इसके साथ ही यह विशेष तकनीक से तैयार किया गया है. यह रक्षा और संचार क्षेत्र में संजीवनी का काम करेगा. आईआईटी कानपुर के प्रोफ़ेसर एआर हरीश और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के पीएचडी छात्र सौरभ शुक्ला ने मिलकर यह खास एंटीना तैयार किया है.

आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार किया गया यह विशेष एंटीना दूरसंचार, स्वास्थ्य रक्षा एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में मददगार साबित होगा. इसे बेहद कम जगह में लगाया जा सकेगा और यह अभी इस्तेमाल किए जा रहे सीडी नोट एंटीना की तुलना में अधिक प्रभावशाली साबित होगा. आईआईटी कानपुर को इस एंटीना का पेटेंट भी मिल गया है. इस एंटीने को प्लानर ट्रेफोईल नॉट एंटीना नाम दिया गया है. इस एंटीने को स्मार्टफोन टेबलेट, लैपटॉप समेत अन्य उपकरणों में इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसमें ऐसी तकनीक इस्तेमाल की गई है जो स्वास्थ्य उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस रक्षा एवं अन्य बाजारों को फायदा पहुंचाएगी.

उपयोगी और किफायती होगा एंटीनाआईआईटी कानपुर के प्रोफेसर एआर हरीश ने बताया कि आने वाले वर्षों में संचार उद्योग में शामिल वायरलेस सिस्टम स्मार्टफोन टैबलेट एवं अन्य उपकरणों की मांग बढ़ेगी क्योंकि जिस प्रकार से लोग डिजिटल युग की ओर बढ़ रहे हैं ऐसे में इस एंटीना बाजार को भी बढ़ावा मिलेगा यह स्मार्ट आंटी ने की मांग भी अधिक होगी यह बेहद किफायती एवं उपयोगी साबित होगा. इसके साथ ही आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर ने बताया कि आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने यह विशेष एंटीना तैयार किया है यह एंटीना 1 साल के अंदर बाजार में भी लाने की तैयारी है आईआईटी कानपुर को इसका पेटेंट भी मिल गया है.
.Tags: Kanpur news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 27, 2023, 23:56 IST



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top