Sports

ODI World Cup 2023 schedule out semi finals and final will have a reserve day | World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में बारिश ने डाला खलल तो कौन सी टीम जीतेगी मैच? ये है आईसीसी का नियम



ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) से सौ दिन पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 10 वेन्यू पर 46 दिनों तक होगा, जिसमें कुल 45 मैच खेले जाएंगे. हर एक टीम ग्रुप स्टेज में 9 मैच खेलेगी, इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के दौरान बारिश किसी मैच में खलल डालती है तो क्या होगा आइए आपको बताते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
बारिश ने डाला खलल तो कौन सी टीम जीतेगी मैच?वनडे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने रिजर्व-डे नहीं रखा है. ऐसे में ग्रुप स्टेज में कोई भी मैच बारिश के चलते नहीं खेला जाता है तो दोनों टीमों के बीच प्वॉइंट्स को बांटा जाएगा. वहीं, पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा. इन दोनों सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व-डे रखा गया है. फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा. इस मैच के लिए 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है. आपको बता दें कि सभी नॉक-आउट मैच डे-नाइट मैच होंगे.
इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अपनी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. भारत और पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबला 15 अक्‍टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर खेला जाएगा. इस मैच में 1 लाख से ज्‍यादा दर्शक स्‍टेडियम में मौजूद रहेंगे, दोनों टीमों के बीच ये मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगी. इस वर्ल्ड कप में दस टीमें भाग लेंगी जिनमें से आठ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के जरिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और शेष दो जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिए पहुंचेंगी.
कितने बजे से शुरू मैच होंगे
वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के दिन के मुकाबले सुबह 10:30 बजे से खेले जाएंगी. वहीं, डे/नाइट मुकाबलों की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी.



Source link

You Missed

Indian Sikh pilgrims enter Pakistan, first major crossing since Operation Sindoor
Top StoriesNov 4, 2025

भारतीय सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान में प्रवेश करते हैं, ऑपरेशन सिंदूर के पहले बड़े पार के बाद

पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत से दर्जनों सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत किया, जैसा कि एएफपी के पत्रकारों ने…

Scroll to Top