Jasprit Bumrah Injury Update: टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई T20 सीरीज के बाद से मैदान से बाहर हैं. पिछले कुछ समय से वह पीठ की चोट के चलते लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इस चोट के चलते मार्च में उन्होंने न्यूजीलैंड में सर्जरी भी करवाई थी. वहीं, टीम इंडिया को इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेले हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नेट अभ्यास के दौरान सात ओवर गेंदबाजी की है. लेकिन चोट से उबरकर टीम इंडिया में कब वापसी करेंगे इसका जवाब अभी किसी के पास नहीं है. नेट पर बुमराह की गेंदबाजी को हालांकि 2023 वर्ल्ड कप की प्रतीक्षा कर रहे भारतीय फैंस अच्छी खबर मान रहे है. वर्ल्ड कप का कार्यक्रम मंगलवार को मुंबई में जारी किया गया है.
टीम इंडिया में कब-तक होगी वापसी?
बुमराह की पीठ में बार-बार होने वाली तकलीफ के लिए मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई थी और तब से वह फिटनेस हासिल करने होने की राह पर हैं. बुमराह ने भारत के लिए अपना पिछला मुकाबला सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी 20 मैच के दौरान खेला था ऐसे में सवाल उठ रहे कि क्या बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज या एशिया कप में वापसी कर पाएंगे? इस घटनाक्रम पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘इस तरह की चोट के लिए, कोई समयसीमा निर्धारित करना बुद्धिमानी नहीं है क्योंकि खिलाड़ी की लगातार निगरानी की आवश्यकता होती है. यह हालांकि कहा जा सकता है कि बुमराह चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं. उन्होंने एनसीए नेट पर सात ओवर गेंदबाजी की है. वह अपने कार्यभार को लगातार बढ़ा रहे है जिसमें शुरुआती दौर के हल्के वर्कआउट से गेंदबाजी की ओर बढ़ना शामिल है.वह अगले महीने (एनसीए में) कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे और तब उनकी फिटनेस का करीबी आकलन किया जाएगा.’
रामजी श्रीनिवासन ने कही ये बात
भारतीय टीम के पूर्व ‘स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग’ कोच रामजी श्रीनिवासन ने कहा कि बुमराह की वापसी में काफी सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘उसे जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. एनसीए में अभ्यास मैच खेलना एक अच्छा कदम है क्योंकि इससे उनके शरीर को मैच की मांग के अनुरूप तैयार करने में मदद मिलेगी. उन्हें शीर्ष स्तर के क्रिकेट में लाने से पहले कुछ घरेलू मैचों में खेलना चाहिए.’ केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे है. यह दोनों खिलाड़ी भी चोट से उबरने के मामले में अच्छी प्रगति कर रहे हैं. उनकी वापसी के लिए भी कोई विशेष समयसीमा निर्धारित नहीं की गई है.
Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
NEW DELHI: A leading patient group and families of children with ultra-rare diseases across India have appealed to…

