Uttar Pradesh

If you want to take admission in B.Ed then this institute is giving the last chance – News18 हिंदी



अमित सिंह/ प्रयागराज . अगर आप बीएड करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने परीक्षा की आवेदन तिथि में बढ़ोतरी किया है जहां विद्यार्थी अब 30 जून तक आसानी से आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में बिना समय गवाएं आप तत्काल आवेदन कर सकते हैं. दूसरी ओर आवेदकों की ओर से मांग किया जा रहा था की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए. खास बात यह है कि यह निर्णय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने आवेदकों की मांग पर लिया है.

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए B.Ed एवं  विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा समिति के समन्वयक प्रोफेसर पीके पांडे ने बताया कि अभ्यर्थियों को विलंब शुल्क सहित ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन एवं शुल्क भुगतान की तिथि 30 जून 2023 तक कर दी गई है. इसके साथ ही नई व्यवस्था के अनुसार ऑनलाइन आवेदन में संशोधन अवधि 1 जुलाई से 10 जुलाई 2023 तक निर्धारित की गई है.

12 अगस्त को आएगा रिजल्ट

उन्होंने आगे बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र 22 जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे. 5 अगस्त 2023 को परीक्षा तिथि संभावित की गई है. वही परीक्षा फल के परिणाम 12 अगस्त को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
.Tags: B.Ed, Local18FIRST PUBLISHED : June 27, 2023, 13:17 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में सोच-समझकर करें फैसला, लव लाइफ में जरा संभलें, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा बुधवार।

वृषभ राशि वालों के लिए बुधवार का दिन खास रहने वाला है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन अश्विनी नक्षत्र…

Scroll to Top