Uttar Pradesh

अवध विश्वविद्यालय परिसर में 28 जून को इन 5 विषयों की होगी परीक्षा, यहां जानें सबकुछ



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. अगर आप डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने पांच विषयों के प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. विश्वविद्यालय परिसर में 28 जून को m.ed, एलएलएम और बी.फार्मा की परीक्षा होगी. बुधवार 28 जून को परिसर के छह केंद्रों पर पांच विषयों की प्रवेश परीक्षा कंडक्ट की जाएगी. इसमें 4,365 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सभी केंद्रों पर केंद्र अध्यक्ष और पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी गई है.

अवध विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि आवासीय परिसर के सभी केंद्रों पर कदाचार रहित परीक्षा संपन्न होगी. परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तथा मोबाइल फोन पर पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा. प्रथम पाली की परीक्षा परिसर के चार केंद्रों में जिसमें m.ed, एलएलबी, बी.फार्मा की परीक्षा होगी.

वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं

m.ed की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक व अन्य विषयों की परीक्षा सुबह नौ बजे से 11 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी पाली में एलएलबी तथा डी फार्मा की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक कराई जाएगी. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट http://www.rmlau.ac.in/new/index.aspx पर विजिट कर संपर्क कर सकते हैं.

जानिए कहां है अवध विश्वविद्यालय

https://maps.app.goo.gl/6Z1SgvXVFbD55nN17
.Tags: Ayodhya News, Education news, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 27, 2023, 09:05 IST



Source link

You Missed

What Supreme Court said on stray dogs menace, relocation and public safety
Top StoriesNov 8, 2025

वह उच्चतम न्यायालय क्या कहा है कुत्तों की भीड़बाजी, स्थानांतरण और सार्वजनिक सुरक्षा के बारे में

शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को एक श्रृंखला के निर्देश जारी किए हैं जो गैर-जिम्मेदार कुत्तों के मुद्दे का…

Scroll to Top