Sports

ODI World Cup Cricket 2023 Schedule Know India-Pakistan match dates



ODI World Cup Cricket 2023 India-Pakistan Match Date: वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 के शेड्यूल का औपचारिक ऐलान आज मुंबई में किया जाएगा. इस वर्ल्ड कप में भारत के मुक़ाबले कहां होंगे और बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान का मैच कब- कहां खेल जायेग, इन सब सवालों के जवाब भी आज मिल जाएंगे. यह वर्ल्ड कप इस साल अक्तूबर में खेला जाएगा. वर्ष 2011 के बाद ये पहला मौका होगा, जब भारत में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप होने जा रहा है. संभावना है कि यह वर्ल्ड कप 5 अक्तूबर से शुरू हो सकता है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में होने की संभावना जताई जा रही है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस दिन होगा भारत-पाक का मैच!क्रिकेट सूत्रों से छनकर आई जानकारी के मुताबिक वर्ल्ड कप (ODI World Cup Cricket 2023 Schedule) में भारत vs ऑस्ट्रेलिया का मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में हो सकता है. वहीं भारत vs अफगानिस्तान का मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में होने की संभावना है. भारत vs पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मैच 15 अक्टूबर (ODI World Cup Cricket 2023 India-Pakistan Match Date) को  अहमदाबाद में होने की उम्मीद जताई जा रही है. भारत vs बांग्लादेश का मैच 19 अक्टूबर को पुणे में हो सकता है. 
इन जगहों पर हो सकते हैं भारत के मुकाबले!
जानकारों के मुताबिक भारत vs न्यूजीलैंड का मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में हो सकता है. जबकि भारत vs इंग्लैंड मैच 29 अक्टूबर को  लखनऊ में होने की संभावना जताई जा रही है. भारत vs क्वालीफायर कंट्री का मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई में होने की उम्मीद है. भारत vs दक्षिण अफ्रीका का मैच 5 नवंबर को कोलकाता में हो सकता है. जबकि भारत vs क्वालीफायर कंट्री का मैच 11 नवंबर बेंगलुरु में होने की संभावना है.
इन शहरों में होंगे पाकिस्तान के मैच! 
भारत में हो रहे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप (ODI World Cup Cricket 2023 Schedule) में पाकिस्तान के मुकाबले हैदराबाद, अहमदाबाद, बैंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश समेत 2 क्वालिफायर देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. 
राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट
यह वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup Cricket 2023 Schedule) राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. लीग स्टेज में हर टीम से एक- एक मुकाबला खेलकर टॉप- 4 टीमें नॉकआउट राउंड में पहुंचेगी. इसके बाद उन चारों टीमों के बीच 2 सेमीफाइनल मैच होंगे. उन मैच में जीत दर्ज करने वाली 2 टीमों के बीच फाइनल मैच होगा. 
5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है वर्ल्ड कप!
सूत्रों के मुताबिक वर्ल्डकप 2023 (ODI World Cup Cricket 2023 Schedule) का संभावित कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहेगा. इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को हो सकता है और फाइनल मैच 19 नवंबर को होने की उम्मीद है. भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को सकता है. जबकि भारत- पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को होने की उम्मीद है. 



Source link

You Missed

Zohran Mamdani becomes NYC's first Muslim mayor amid global reactions
WorldnewsNov 6, 2025

ज़ोहरन मामदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं; वैश्विक प्रतिक्रियाओं के बीच

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने ज़ोहरान मामदानी की ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं उत्पन्न…

Scroll to Top