Uttar Pradesh

आज है साल 2023 का सबसे बड़ा दिन, 13 घंटे 44 मिनट रहेगी रोशनी, कल से लंबी होगी रात



अमित सिंह/प्रयागराज. 26 जून यानी आज वर्ष का सबसे बड़ा दिन है, जहां 24 घंटे के भीतर 13 घंटे 44 मिनट का केवल दिन होगा, जबकि 10 घंटे 16 मिनट की रात्रि होगी. प्रयागराज के आचार्य लक्ष्मीकांत शास्त्री ने बताया कि 27 जून से रात्रि काल के समय में बढ़ोतरी होगी और दिन का समय छोटा होता जाएगा. यह एक ज्योतिष शास्त्र की खगोलीय घटना होती है.

24 दिसंबर को सबसे बड़ी रात

21 जून से 26 जून तक हम सबसे बड़े दिन को देखते हैं. 27 जून से एक-एक मिनट करके दिन घटता जाएगा और रात बढ़ती जाएगी. इसी प्रकार 23 सितंबर और 23 मार्च को 12 घंटे का दिन और 12 घंटे की रात्रि रह जाएगी यानी दिन और रात बराबर हो जाएंगे. 24 दिसंबर को सबसे बड़ी रात भी होगी, जिसकी अवधि 13 घंटे 44 मिनट की होगी, जहां दिन सिर्फ 10 घंटे 16 मिनट का ही होगा.

21 जून से बढ़ता है दिनआचार्य शास्त्री ने बताया कि 21 जून के दिन सूरज बहुत ऊंचाई पर होता है. इस दिन से ही रात लंबी होने लगती है. 21 सितंबर आते-आते दिन व रात एक बराबर होने लगते हैं. दूसरी ओर 21 सितंबर से रात लंबी होने का सिलसिला बढ़ने लगता है. यह प्रक्रिया 23 दिसंबर तक होती है.
.Tags: Allahabad news, Day, Latest hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 26, 2023, 11:39 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: ‘बाबा बागेश्वर…’, स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल, भाजपा पर भी लगाए गंभीर आरोप!

उत्तर प्रदेश: स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, बाबा बागेश्वर को बताया ढोंगी और देशद्रोही, भाजपा पर भी…

Scroll to Top