Sports

वर्ल्ड कप और एशिया कप में इस बार भारत की पाकिस्तान पर जीत तय! ये है सबसे बड़ी वजह| Hindi News



Asia cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस साल पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में एशिया कप 2023 टूर्नामेंट खेला जाएगा. एशिया कप 2023 टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल में पहुंचने की स्थिति में तीन वनडे मैच खेले जा सकते हैं. इस साल भारत में 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, ऐसे में 2023 एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में एशिया कप साल 2018 में UAE में हुआ था.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वर्ल्ड कप और एशिया कप में इस बार भारत की पाकिस्तान पर जीत तय!भारत को इस साल वर्ल्ड कप और एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो वह बहुत शानदार रहा है. 9 साल से पाकिस्तान की टीम भारत को एशिया कप में नहीं हरा पाई है. एशिया कप (वनडे फॉर्मेट और टी20 फॉर्मेट को मिलाकर) में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 17 मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान ने इस दौरान भारत के खिलाफ 7 मुकाबले जीते हैं. साल 1987 में एक मैच बारिश और खराब रोशनी की वजह से बेनतीजा रहा है. 
9 साल से एशिया कप में पाकिस्तान से नहीं हारा है भारत 
एशिया कप में 9 साल से पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा पाई है. आखिरी बार पाकिस्तान ने साल 2014 के एशिया कप में टीम इंडिया को हराया था. आखिरी बार साल 2018 में वनडे फॉर्मेट में एशिया कप खेला गया था. 2018 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दो मैचों में बुरी तरह हराया था. इस बार हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान एशिया कप के 4 मैचों की मेजबानी करेगा. वहीं, 9 मैच श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाएंगे, जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल है. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के दो वनडे मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. दोनों टीमें अगर फाइनल में जाती हैं तो श्रीलंका में ही एशिया कप 2023 का फाइनल खेला जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत तय मानी जा रही है. 
वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान पर भारत का है दबदबा 
भारत का वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 7-0 का है. इस मामले में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर बहुत भारी है. पाकिस्तान की टीम अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में भारत को हरा नहीं पाई है. दोनों देशों के बीच अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें सभी 7 मुकाबले भारत ने ही जीते हैं. सबसे ज्यादा एशिया कप का खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम है. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. भारत ने 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप की ट्रॉफी जीती है. श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है. पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में दो बार एशिया कप का खिताब जीता है.



Source link

You Missed

Ayodhya Mosque plan rejected by development authority in absence of NoCs
Top StoriesSep 23, 2025

अयोध्या में मस्जिद के प्रस्ताव को विकास प्राधिकरण ने एनओसी की अनुपस्थिति में अस्वीकार कर दिया

अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए RTI के उत्तर में पत्र संख्या 3847 के माध्यम से 16 सितंबर,…

At least eight die of electrocution after heavy rains flood Kolkata; Bengal CM blames CESC
Top StoriesSep 23, 2025

कोलकाता में भारी बारिश के बाद कम से कम आठ लोगों की बिजली गिरने से मौत; बंगाल के मुख्यमंत्री ने सीईएससी पर आरोप लगाया

कोलकाता में भारी वर्षा के कारण यातायात प्रभावित, कई इलाकों में पानी की भराव से यातायात ठप्प कोलकाता…

Heavy rains, dam discharge trigger flood-like situation in Maharashtra’s Marathwada region
Top StoriesSep 23, 2025

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश और बांध से जल निकासी के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हुई है।

चत्रपती शंभुजीनगर: महाराष्ट्र के चत्रपती शंभुजीनगर, जलना और बीड जिलों में गोदावरी नदी के किनारे बुधवार को बाढ़…

Scroll to Top