Sports

वर्ल्ड कप से पहले आग उगल रहा कोहली का दोस्त, तहस-नहस करने वाली बॉलिंग से मचाया कहर| Hindi News



Team India News: वर्ल्ड कप से 4 महीने पहले ही विराट कोहली का दोस्त जमकर आग उगल रहा है. विराट कोहली के इस दोस्त ने अपनी तहस-नहस करने वाली गेंदबाजी से जमकर कहर मचाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. IPL में विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलने वाले श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने ICC वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों में अपनी तबाही मचाती हुई गेंदबाजी से पूरी दुनिया को हैरान करके रख दिया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वर्ल्ड कप से पहले आग उगल रहा कोहली का दोस्तविराट कोहली के दोस्त श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है और इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस की बराबरी कर ली है. श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस के 33 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए लगातार तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों में 5 विकेट हॉल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिसने ये कमाल साल 1990 में किया था. 
तहस-नहस करने वाली बॉलिंग से मचाया कहर
वानिंदु हसरंगा ने आयरलैंड के खिलाफ रविवार को ICC वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मैच में 79 रन पर 6 विकेट लेकर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. वानिंदु हसरंगा ने इस मैच से पहले संयुक्त अरब अमीरात की टीम के खिलाफ मैच में 24 रन देकर 6 विकेट लिए थे. वानिंदु हसरंगा ने ओमान के खिलाफ मैच में 12 रन देकर 5 विकेट झटके थे. वानिंदु हसरंगा ने इस तरह लगातार तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.  वानिंदु हसरंगा वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार 3 मैच में 5 विकेट हॉल करने वाले दुनिया के इकलौते स्पिनर भी बन गए हैं. पिछले 5 वनडे मैच में हसरंगा ने 22 विकेट लिए हैं.
टीम इंडिया के लिए खड़ी हुई मुसीबत 
2023 वर्ल्ड कप से पहले वानिंदु हसरंगा की खतरनाक फॉर्म टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है. वानिंदु हसरंगा ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है और पूरी दुनिया को अपने तबाही मचाने वाले ट्रेलर से दहशत में ला दिया है. भारत को इस साल वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत में इस साल 2023 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में वानिंदु हसरंगा भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करने के लिए बेताब हैं. वानिंदु हसरंगा भारतीय पिचों पर बेहद खतरनाक साबित होंगे. श्रीलंका की टीम अगर वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करती है तो उसे टीम इंडिया के खिलाफ बेंगलुरु या मुंबई में खेलना होगा. वर्ल्ड कप से पहले ये टीम इंडिया के लिए बुरी खबर हैं. वानिंदु हसारंगा भारतीय पिचों पर वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. 



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top