Uttar Pradesh

शादी शुदा बेटी के अवैध संबंध में बाधा बन रहा था पिता, प्रेमी संग मिलकर बेटी ने कर दी हत्या


संदीप मिश्रा, सीतापुर : यूपी के सीतापुर में पुलिस ने बिंद्रा हत्याकांड का खुलासा करने में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतक बिंद्रा की पुत्री सहित उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पाया कि प्रेम संबंध में बांधा बन रहे पिता को पुत्री ने प्रेमी संग मिलकर हत्या की थी. इतना ही नहीं पिता के शव को गांव के बाहर दफन भी कर दिया था.

दरअसल इस पूरे हत्याकांड की मास्टरमाइंड पुत्री ने पिता की हत्या की पटकथा प्रेमी संग घर में ही लिख ली थी. पुलिस ने हत्या आरोपियों की निशानदेही पर आला कत्ल डंडे को बरामद किया है. एसपी ने सर्विलांस समेत सिधौली कोतवाली पुलिस टीम की सफलता को लेकर ₹10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

पुलिस को गुमराह की थी साजिशबताते चलें कि सिधौली कोतवाली के अकोहरा गांव  निवासी बिंद्रा 8 जून कि रात आम की बाग की रखवाली करने की बात कहकर घर से गया हुआ था, लेकिन वह सुबह जब घर नहीं वापस आया तो उसकी पुत्री गुड़िया ने पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस अभी लापता बिंद्रा की तलाश कर ही रही थी की 10 जून को खेतों में जानवर चराने गए युवकों को जमीन से बाहर निकले हाथ और पैर दिखाई दिए जिसकी सूचना युवकों ने गांव वालों को दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब बाहर निकलवाया तो उसकी शिनाख्त लापता बिंद्रा के रूप में हुई थी. जिस पर पुलिस ने हत्या कर शव को छिपाने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अपनी तफ्तीश शुरू की.

बेटी गुड़िया का इकबाल- ए -जुर्मइस सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर की तलाश में पुलिस इधर-उधर भटकती रही और लोगों से पूछताछ करती रही जिसमें पुलिस को कुछ बिंदु ऐसे दिखाई पड़े जिसमें कि उसका शक मृतक बिंद्रा की पुत्री पर जा टिका. पुलिस ने जब मृतक बिंद्रा की पुत्री गुड़िया से पूछताछ की तो गुड़िया टूट गई और उसने अपने प्रेमी गोकुल के साथ मिलकर पिता की हत्या किए जाने की वारदात को स्वीकार किया. गुड़िया के इकबाल- ए -जुर्म के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी गोकुल निवासी संदना हाल पता चिड़ावा बरखुरदार पुरवा कुर्सी रोड गुडंबा लखनऊ को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने दोनों की ही निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किए गए डंडे को भी बरामद किया. पुलिस ने दोनों के ही खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की.

प्रेम-प्रसंग की आड़ में जमीन बनी वजहघटना का खुलासा करते हुए एएसपी साउथ एनपी सिंह ने बताया कि गुड़िया की ससुराल महमूदाबाद थाना क्षेत्र में है. उसका पति विगत 7 वर्षों से सऊदी अरब में काम करता है. इसी बीच गुड़िया का अपने सूफी अरे भाई गोकुल से अवैध संबंध हो गया. इस अवैध संबंध को लेकर मृतक बिंद्रा हमेशा आपत्ति करता रहता था. वहीं गोकुल बिंद्रा की 4 बीघा जमीन में से 2 बीघा जमीन बेचकर गुड़िया को लखनऊ आने की बात लगातार कह रहा था जिस पर बिंद्रा राजी नहीं हो रहा था इस विरोध को लेकर गुड़िया और गोकुल ने बिंद्रा की हत्या की योजना बनाई. ASP एनपी सिंह का कहना है जिस रात बिंद्रा की हत्या की गई उस रात गोकुल भी घर में था जिसे लेकर उसने आपत्ति जाहिर की इस पर गोकुल ने बिंद्रा के सर पर डंडे से प्रहार कर दिया और उसकी पीठ पर भी कई प्रहार किए जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद गुड़िया और उसके प्रेमी गोकुल ने उसके शव को ले जाकर नवनिर्मित पढ़ाई वाली सड़क में दफना दिया.
.Tags: Crime News, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : June 25, 2023, 22:10 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi on Bihar polls
Top StoriesNov 14, 2025

Rahul Gandhi on Bihar polls

Reacting to the results of the Bihar assembly elections, Congress leader Rahul Gandhi, in a post on X,…

Scroll to Top