Uttar Pradesh

Gorakhpur Street Food : असुरन के बुढऊ दादा की सत्तू है खास, मसालों की वजह से बनी पहचान, स्वाद ने बनाया सभी को दीवाना



रजत भट्ट/गोरखपुर. गोरखपुर में गर्मी से लोग परेशान है . भीषण गर्मी का मौसम आ चुका है ,और इस कड़ी धूप में अगर आप भूखे पेट घर से बाहर निकलते है तो आपको लू लगने की संभावनाए अधिक होती है. ऐसे में सत्तू आपके सेहत औऱ भूख मिटाने का सर्वोत्तम उपाय है.गोरखपुर के असुरन पर बुढऊ काका के सत्तू का हर कोई दीवाना है. दुकान खोलते ही लोगों की भीड़ लग जाती है और 15 रुपए गिलास वाले सत्तू का लोग कड़कती धूप में आनंद उठाते हैं. दुकान गोरखपुर के असुरन पर रेलवे कारखाना के सामने है. रेल के कई कर्मचारी भी यहां आकर सत्तू का लुफ्त उठाते हैं.

गर्मी के दिनों में सत्तू काफी फायदेमंद होता है. दुकानदार रंगीलाल ने बताया कि सत्तू की तासीर ठंडी होती है. इसलिए गर्मी के मौसम में इसका सेवन करने से लू और डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है. इसके साथ साथ सुबह नाश्ते के रूप में सत्तू का सेवन करने पर यह दोपहर तक भूख नहीं लगने देता है. खासकर डायबिटीज रोगियों के लिए सत्तू काफी फायदेमंद माना जाता है. चने का शुद्ध सत्तू शरीर के पाचन क्रिया को भी मजबूत रखता है.

10 साल पुरानी है दुकानरंगीलाल बताते हैं 10 से 12 साल पुरानी यह दुकान वह चला रहे हैं. उनके यहां सत्तू में सबसे ज्यादा पसंद लोग उनके मसाले करते हैं. 5 से 6 मसालों के मिक्सर से यह मसालों का पाउडर रंगीलाल तैयार करते हैं. सत्तू बेचने वाले दुकानदार रंगीलाल बताते है कि वे चने का सत्तू घोल कर पिलाते है. दिन भर में 15 से 20 किलो सत्तू की खपत होती है. इसके अलावे लूज सत्तू की भी मांग रहती है. जो कि 120 रुपये किलो है. रोजाना करीब-करीब 10 किलो लूज सत्तू भी बिक जाता है. गोरखपुर के असुरन पर रेलवे कारखाना के सामने दुकानदार बताते हैं कि वह घर में ही सत्तू को तैयारी करते हैं. जो पूरी तरह से शुद्ध चने का होता है.जिसमें प्याज़, नीबू, भुना हुआ जीरा का पाउडर, हरि मिर्च, धनिया की चटनी भी मिलाया जाता है. सत्तू का ग्लास 15 रुपये है.

बाजार से नहीं खरीदते सत्तूरंगीलाल बताते हैं कि दुकान पर लोगों की भीड़ इसलिए लगती है क्योंकि सारा प्रोडक्ट को अपने हाथ से ही तैयार करते हैं. वह सत्तू भी बाजार से नहीं लाते. वहीं पिछले 7 साल से उनके यहां सत्तू पीने वाले महेंद्र बताते हैं कि सब कुछ तो ठीक है लेकिन इनके मसाले का कोई जवाब नहीं. सत्तू पीते वक्त अगर इनके मसाले ना हो तो शायद कोई इनके सत्तू को उतना पसंद ना करें. इनके मसाले ही सत्तू में जान डालते हैं.यही वजह है कि 10 रुपये गिलास को 15 करने के बाद भी इनके यहां भीड़ लगी रहती है.
.Tags: Street Food, Uttar Pradesh News Hindi, गोरखपुरFIRST PUBLISHED : June 25, 2023, 14:33 IST



Source link

You Missed

Minor sent to juvenile home for posting controversial video against Hindu deities on social media
Top StoriesNov 4, 2025

हिंदू देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादास्पद वीडियो पोस्ट करने के आरोप में नाबालिग को जुवेनाइल होम में भेजा गया

पुलिस ने वीडियो को देखा और जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि लड़की ने अपने माता-पिता –…

SC to hear NHAI’s review plea on retrospective compensation to farmers in open court
Top StoriesNov 4, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने खुली अदालत में किसानों को पुनर्विचार प्रार्थना पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की समीक्षा याचिका सुनने का निर्णय लिया है

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण विकास के बाद, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा दायर एक याचिका…

Scroll to Top