Uttar Pradesh

Gorakhpur Street Food : असुरन के बुढऊ दादा की सत्तू है खास, मसालों की वजह से बनी पहचान, स्वाद ने बनाया सभी को दीवाना



रजत भट्ट/गोरखपुर. गोरखपुर में गर्मी से लोग परेशान है . भीषण गर्मी का मौसम आ चुका है ,और इस कड़ी धूप में अगर आप भूखे पेट घर से बाहर निकलते है तो आपको लू लगने की संभावनाए अधिक होती है. ऐसे में सत्तू आपके सेहत औऱ भूख मिटाने का सर्वोत्तम उपाय है.गोरखपुर के असुरन पर बुढऊ काका के सत्तू का हर कोई दीवाना है. दुकान खोलते ही लोगों की भीड़ लग जाती है और 15 रुपए गिलास वाले सत्तू का लोग कड़कती धूप में आनंद उठाते हैं. दुकान गोरखपुर के असुरन पर रेलवे कारखाना के सामने है. रेल के कई कर्मचारी भी यहां आकर सत्तू का लुफ्त उठाते हैं.

गर्मी के दिनों में सत्तू काफी फायदेमंद होता है. दुकानदार रंगीलाल ने बताया कि सत्तू की तासीर ठंडी होती है. इसलिए गर्मी के मौसम में इसका सेवन करने से लू और डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है. इसके साथ साथ सुबह नाश्ते के रूप में सत्तू का सेवन करने पर यह दोपहर तक भूख नहीं लगने देता है. खासकर डायबिटीज रोगियों के लिए सत्तू काफी फायदेमंद माना जाता है. चने का शुद्ध सत्तू शरीर के पाचन क्रिया को भी मजबूत रखता है.

10 साल पुरानी है दुकानरंगीलाल बताते हैं 10 से 12 साल पुरानी यह दुकान वह चला रहे हैं. उनके यहां सत्तू में सबसे ज्यादा पसंद लोग उनके मसाले करते हैं. 5 से 6 मसालों के मिक्सर से यह मसालों का पाउडर रंगीलाल तैयार करते हैं. सत्तू बेचने वाले दुकानदार रंगीलाल बताते है कि वे चने का सत्तू घोल कर पिलाते है. दिन भर में 15 से 20 किलो सत्तू की खपत होती है. इसके अलावे लूज सत्तू की भी मांग रहती है. जो कि 120 रुपये किलो है. रोजाना करीब-करीब 10 किलो लूज सत्तू भी बिक जाता है. गोरखपुर के असुरन पर रेलवे कारखाना के सामने दुकानदार बताते हैं कि वह घर में ही सत्तू को तैयारी करते हैं. जो पूरी तरह से शुद्ध चने का होता है.जिसमें प्याज़, नीबू, भुना हुआ जीरा का पाउडर, हरि मिर्च, धनिया की चटनी भी मिलाया जाता है. सत्तू का ग्लास 15 रुपये है.

बाजार से नहीं खरीदते सत्तूरंगीलाल बताते हैं कि दुकान पर लोगों की भीड़ इसलिए लगती है क्योंकि सारा प्रोडक्ट को अपने हाथ से ही तैयार करते हैं. वह सत्तू भी बाजार से नहीं लाते. वहीं पिछले 7 साल से उनके यहां सत्तू पीने वाले महेंद्र बताते हैं कि सब कुछ तो ठीक है लेकिन इनके मसाले का कोई जवाब नहीं. सत्तू पीते वक्त अगर इनके मसाले ना हो तो शायद कोई इनके सत्तू को उतना पसंद ना करें. इनके मसाले ही सत्तू में जान डालते हैं.यही वजह है कि 10 रुपये गिलास को 15 करने के बाद भी इनके यहां भीड़ लगी रहती है.
.Tags: Street Food, Uttar Pradesh News Hindi, गोरखपुरFIRST PUBLISHED : June 25, 2023, 14:33 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय

नोएडा: नोएडा और गुरुग्राम में फ्लैट खरीदना आज के वक्त में हर किसी के लिए बड़ा सपना होता…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

Scroll to Top