Uttar Pradesh

UP में यहां लगेगा 200 बीघे में बागेश्वर सरकार का पंडाल, दिल्ली वाले भी कर सकेंगे दर्शन



ग्रेटर नोएडा/विजय कुमार. सनातनियों के लिए आस्था का केंद्र बन चुके बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार ग्रेटर नोएडा में लगने जा रहा है. धीरेंद्र शास्त्री की हनुमात कथा 10 जुलाई से 16 जुलाई तक के बीच में होगी, जिसके लिए भव्य स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमात कथा को लेकर करीब 200 बीघे में भव्य मंच तैयार किया जा रहा है. आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 9 जुलाई को कलश यात्रा के साथ होगी. हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री 10 जुलाई को ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे और हनुमान कथा 10 जुलाई से ही शुरू करेंगे.

जर्मन कंपनी का वाटरप्रूफ पंडालअमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में आयोजन कराया जा रहा है. मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री 10 से 16 जुलाई के बीच ग्रेटर नोएडा में रहेंगे. उनके प्रोग्राम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. 4 लाख स्क्वायर फीट एरिया में जर्मन कंपनी का वाटरप्रूफ टेंट लगाया जा रहा है. पार्किंग की व्यवस्था बड़े स्तर पर की गई है.

कार्यक्रम में लाखों लोग हर रोज जुटेंगेकथा संचालन समिति के अध्यक्ष पवन त्यागी ने बताया कि सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम करवाया जा रहा है. यहां बड़े स्तर पर पंडाल लगाया जा रहा है, उसमें तमाम व्यवस्था की गई है. वीवीआईपी और वीआईपी के लिए अलग से रास्ते बनाए गए हैं. 12 जुलाई से दिव्य दरबार भी शुरू होंगे. कार्यक्रम में रोजाना लाखों लोगों के आने की उम्मीद है. रोजाना 1 लाख लोगों के रात को सोने के लिए टेंट की व्यवस्था भी की जा रही है.

कलश यात्रा से शुरू होगा भंडाराअमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मुकुल त्यागी ने बताया कि कलश यात्रा के साथ ही यहां पर भंडारा शुरू करा दिया जाएगा. हर दिन लाखों लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है. इस पूरे कार्यक्रम में करीब 12 करोड़ के आसपास का खर्च आएगा.
.Tags: Bageshwar Dham, Greater noida news, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 19:29 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi accuses NDA of reducing Bihar’s people to labourers, vows revival under Mahagathbandhan
Top StoriesNov 8, 2025

राहुल गांधी ने एनडीए पर बिहार के लोगों को मजदूर बनाने का आरोप लगाया, महागठबंधन के तहत पुनर्जागरण का वादा किया

पटना: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार पर आरोप…

Scroll to Top