Sports

Navdeep Saini to miss 3 county Matches after Team India call up | Team India में सेलेक्शन होते ही इस खिलाड़ी की बढ़ी मुसीबत, छोड़ना होगा इस टीम का साथ



Indian Cricket Team: वेस्‍टइंडीज दौर के लिए भारत की टेस्‍ट और वनडे टीम (Test and ODI Squad) का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ी नजर आएंगे. वहीं, भारतीय टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की वापसी हुई है. ऐसे में अब टेस्ट टीम में वापसी करने वाले नवदीप सैनी जुलाई महीने में अपनी इंग्लिश काउंटी टीम वॉर्सेस्टरशर के लिए तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनके काउंटी मैचों की तारीख वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज की तारीखों से टकरा रही हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
काउंटी टीम नवदीप सैनी को करेगी रिलीजभारत 12 से 16 जुलाई तक डोमिनिका में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा जबकि दूसरा और अंतिम मैच 20 से 24 जुलाई तक जमैका में होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘काउंटी क्रिकेट में किसी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के लिए हमेशा एक शर्त होती है कि राष्ट्रीय टीम में चयन होने पर काउंटी टीम को उसे रिलीज करना पड़ता है. ऐसे में वॉर्सेस्टरशर उस समय के दौरान सैनी की सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएगा.’
23 जून को ही वॉर्सेस्टरशर ने किया था ऐलान
वॉर्सेस्टरशर ने शुक्रवार (23 जून) को ही सैनी के साथ करार की घोषणा करते हुए कहा था कि वह जुलाई के आखिर तक टीम के साथ रहेंगे और वह उनके दूसरे विदेशी खिलाड़ी होंगे. तीस साल के सैनी रविवार को डर्बीशर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वॉर्सेस्टरशर के प्रतिनिधित्व के लिए तैयार हैं. क्लब से जारी बयान के मुताबिक, ‘वॉर्सेस्टरशर ने जुलाई के अंत तक चार मैचों के लिए एलवी इंश्योरेंस काउंटी चैंपियनशिप में अपने दूसरे विदेशी खिलाड़ी के रूप में भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के साथ करार किया है.’
इन तीन मैचों में नहीं बन पाएंगे टीम का हिस्सा
भारतीय टीम में वापसी के बाद सैनी वॉर्सेस्टरशर के लिए 10 से 13 जुलाई तक यॉर्कशर , 19 से 22 जुलाई तक लीसेस्टरशर और 26 से 29 जुलाई तक ग्लॉस्टरशर के खिलाफ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट (दो टेस्ट, आठ एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय) में खेल चुके सैनी ने पिछले सीजन में संक्षिप्त समय के लिए केंट का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने तब चैंपियनशिप के दो मैचों में 11 विकेट लिए थे.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
 



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top