Uttar Pradesh

नोएडा को 1718.66 करोड़ की सौगात, CM योगी करेंगे इस रोबोटिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन, जाने क्यों है खास



नोएडा. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जून को नोएडा वासियों को 1718.66 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीएम नोएडा पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री 8 घंटे जिले में रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जनसभा करेंगे, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, अधिकारियों के संग बैठक करेंगे और ग्रेटर नोएडा के एक रोबोटिक मैनुफेक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन करेंगे. ये रोबोटिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट क्यों खास है जिस वजह सीएम खुद इसका उद्घाटन कर रहे हैं, इसको भी बताते हैं.

ग्रेटर नोएडा के कासना में बनी देश की सबसे बड़ी रोबोट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने बनाया है. मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगभग 6 लाख स्क्वायर फिट में फैली हुई है. कई मायनों में ये रोबोटिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट प्रदेश और जिले के लिए खास है, खासकर जिस AI बेस को दुनिया अडॉप्ट कर रही है आने वाले दिनों में ये रोबोटिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट देश और प्रदेश के लिए AI के दुनिये में हो रहे अहम बदलाव में योगदान देगी. मैन्युफैक्चर किये गए रोबोट इंडस्ट्रियल बोझ को कम करेगी खासकर वेयर हाउस और बड़े फैक्टरियों में ये बेहद उपयोगी शामिल होगा. इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में प्रतिवर्ष 50 हज़ार रोबोट मैन्युफेक्चर होंगे, जिन्हें भारत के साथ दुनिया के दूसरे देश जैसे ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, सिंगापुर यूरोप में एक्सपोर्ट किये जायेंगे.

ग्रेटर नोएडा के जेवर में एयरपोर्ट के निर्माण कार्य शुरू के बाद आसपास के इलाके में हज़ारों करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है. दुनिया की कई जानी-मानी कंपनियां ग्रेटर नोएडा में अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और वेयर हाउस और लॉजिस्टिक हब खोल रही हैं. इस लिहाज से भी शहर में रोबोटिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कामयाब होगी क्योंकि कंपनी द्वारा बनाये गए रोबोट एटोमेटेड स्टोरेज एंड रिट्रेवेल सिस्टम है, इसका इस्तेमाल बड़े आकार के वेयर हाउस के लिए किया जाता है. अगर रोजगार के लिहाज से देखें तो इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के शुरू होने से हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा.
.Tags: CM Yogi, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 20:58 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top