Sports

India vs West Indies Jaydev Unadkat set to play 1st odi match after 10 years | Team India: टीम इंडिया के लिए 10 साल बाद वनडे मैच खेलेगा ये खिलाड़ी! 31 साल की उम्र में हुई वापसी



Team India Squad Announced: टीम इंडिया 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेल जाएंगे. भारतीय सेलेक्टर्स ने फिलहाल टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिसमें पहले दो मैच 27 और 29 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होंगे. तीसरा वनडे 1 अगस्त को त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा. ये वनडे सीरीज एक भारतीय खिलाड़ी के लिए काफी खास रहने वाला है. ये खिलाड़ी 10 साल बाद टीम इंडिया के लिए वनडे मैच खेलते हुए नजर आ सकता है. इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में भी जगह मिली है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
10 साल बाद वनडे मैच खेलेगा ये खिलाड़ी!वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. जयदेव उनादकट ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोच्चि में खेला था. इस मैच के बाद से जयदेव उनादकट वनडे टीम से बाहर चल रहे थे. वहीं, आईपीएल 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी उन्हें चुना गया था, लेकिन वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके थे. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये सीरीज उनके लिए काफी अहम रहने वाली है. उनके पास 10 साल बाद भारतीय वनडे टीम का हिस्सा बनने का मौका रहने वाला है.  
12 साल बाद टीम में की थी वापसी
उनादकट (Jaydev Unadkat) ने पिछले कुछ समय में भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई है. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को  पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी. उन्होंने 12 साल के बाद भारतीय टीम के लिए कोई टेस्ट मैच खेला था. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जयदेव उनादकट ने 50 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्हें एक विकेट मिला था. इससे पहले उन्होंने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था.
टीम इंडिया के लिए अभी तक का प्रदर्शन
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 8 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट भी झटके हैं. वहीं, 2 टेस्ट मैचों में उनके नाम 3  विकेट दर्ज हैं.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया-
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.



Source link

You Missed

Dark showering helps reduce anxiety and insomnia symptoms, doctor says
HealthNov 10, 2025

अंधकारमयी वर्षा के माध्यम से चिंता और नींद की बीमारी के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है, डॉक्टर कहते हैं।

नई दिल्ली, 9 नवंबर। एक नई वेलनेस ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, जिसे ‘डार्क…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि सावधान! अचानक आएगी आफत, बाहर निकलते ही आज करें ये काम – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किलों भरा हो सकता है। यदि आप यात्रा…

Scroll to Top